राहत : पहले दिन 314 रूट पर दौड़ी बसें

संवाद सहयोगी धर्मशाला कोरोना क‌र्फ्यू के कारण बंद पड़ी परिवहन सेवा सोमवार को बहाल हा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:29 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:29 AM (IST)
राहत : पहले दिन 314 रूट पर दौड़ी बसें
राहत : पहले दिन 314 रूट पर दौड़ी बसें

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कोरोना क‌र्फ्यू के कारण बंद पड़ी परिवहन सेवा सोमवार को बहाल हो गई। पहले दिन 314 रूट पर बसें दौड़ीं। निजी आपरेटरों ने 80 व हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 234 गाड़ियां चलाई। सबसे ज्यादा बसें बैजनाथ डिपो से 57 व सबसे कम पठानकोट से 19 रूट पर चलीं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जानकारी के अभाव में बसों में सफर करने से परहेज ही किया। निजी आपरेटरों के एक ही धड़े ने बसें चलाई हैं जबकि दूसरे ने हड़ताल की है। निजी आपरेटर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण दत्त शर्मा ने बताया कि स्थानीय रूट पर कम ही सवारियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि 15 जून से बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

......................

पहले दिन निर्धारित रूट के साथ-साथ यात्रियों की मांग पर भी बसें चलाई। धर्मशाला व कांगड़ा बस स्टैंड में गाड़ियों को सैनिटाइज किया गया। मंगलवार से बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

-पंकज चड्ढा, आरएम एचआरटीसी धर्मशाला।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

किस डिपो से कितनी बसें चली

डिपो, स्थानीय रूट, लंबे रूट, कुल रूट

धर्मशाला, 33, 6, 39

बैजनाथ, 56, 1, 57

नगरोटा बगवां, 25, 12, 37

पठानकोट, 13, 6, 19

पालमपुर, 44, 5, 49

देहरा, 13, 20, 33

...............

कुल, 184, 50, 234

:::::::::::::::::::::::::::::::::

धर्मशाला डिपो से इन रूट पर चली गाड़ियां

धर्मशाला-शिमला सुबह 5.05 बजे।

धर्मशाला-रोहडू सुबह 5.30 बजे।

धर्मशाला-होशियारपुर अप टू गगरेट सुबह 7.10 बजे।

धर्मशाला-टांडा सुबह 7.30 बजे।

धर्मशाला-शिमला सुबह 7.50 बजे।

धर्मशाला-राजल सुबह 7.50 बजे।

धर्मशाला-शिमला अप टू ऊना सुबह 8.00 बजे।

धर्मशाला टांडा सुबह 8.00 बजे।

धर्मशाला-सतोवरी सुबह 8.00 बजे।

धर्मशाला-जरबलाह सुबह 8.15 बजे।

धर्मशाला-घेरा सुबह 8.15 बजे।

धर्मशाला-नंदपुर सुबह 9.15 बजे।

धर्मशाला-उधमपुर अप टू जसूर सुबह 9.40 बजे।

धर्मशाला-कांगड़ा सुबह 10.00 बजे।

धर्मशाला-शाहपुर सुबह 10.10 बजे।

धर्मशाला-लंज सुबह 10.35 बजे।

धर्मशाला-पठानकोट अप टू जसूर 11.35 बजे।

धर्मशाला-शिमला दोपहर 12.00 बजे।

धर्मशाला-जरबलाह 1.30 बजे।

धर्मशाला-गुगलाड़ा अप टू जवाली 1.40 बजे।

धर्मशाला-पठानकोट अप टू जसूर 1.45 बजे।

धर्मशाला-टांडा 1.45 बजे।

धर्मशाला-सतोवरी दोपहर 2.00 बजे।

धर्मशाला-नगरोटा सूरियां 2.10 बजे।

धर्मशाला-कांगड़ा 3.45 बजे।

धर्मशाला-सराह 4.00 बजे।

धर्मशाला-सल्ली 4.50 बजे।

धर्मशाला-कांगड़ा 4.55 बजे।

धर्मशाला-पुढ़वा सायं 5.00 बजे।

धर्मशाला-कांगड़ा 5.05 बजे।

धर्मशाला-शाहपुर 5.25 बजे।

धर्मशाला-जरबलाह 6.00 बजे।

chat bot
आपका साथी