Bir Billing Paragliding Site: पायलटों ने बयां किया लापरवाही का दर्द, प्रशासन बरतेगा अब सख्‍ती

बीड़-बिलिंग में कई सालों से पैराग्लाइडिंग कर रहे पायलटों ने प्रशासन के सामने माना है कि लापरवाही हो रही है। पैराग्लाइडिंग से जुड़े कुछ लोग नियमों को नहीं मान रहे हैं और इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है।

By Edited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 03:40 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 08:57 AM (IST)
Bir Billing Paragliding Site: पायलटों ने बयां किया लापरवाही का दर्द, प्रशासन बरतेगा अब सख्‍ती
बैजनाथ के एसडीएम कार्यालय में उपनिदेशक पर्यटन विभाग पीपी सिंह व एसडीएम सलीम आजम की अगुवाई में बैठक हुई

बैजनाथ, संवाद सहयोगी। बीड़-बिलिंग में कई सालों से पैराग्लाइडिंग कर रहे पायलटों ने प्रशासन के सामने माना है कि लापरवाही हो रही है। पैराग्लाइडिंग से जुड़े कुछ लोग नियमों को नहीं मान रहे हैं और इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को बैजनाथ के एसडीएम कार्यालय में उपनिदेशक पर्यटन विभाग पीपी सिंह व एसडीएम सलीम आजम की अगुवाई में हुई बैठक में अधिकाश पायलटों ने कहा कि बिलिंग में सबसे पहले नशा कर रहे पायलटों पर नकेल कसी जाए। अगर कोई नशा करते हुए पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई हो। यही नहीं बैठक में बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की ओर से नियमों का उल्लंघन कर रहे कुछ पायलटों के लाइसेंस रद करने की सिफारिश पर आज तक कार्रवाई नहीं होने का मसला भी उठा।

बीपीए से जुड़े कुछ पदाधिकारियों ने कहा कि जो पायलट बिलिंग में नियमों को नहीं मानते हैं, उनके खिलाफ पर्यटन विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन आजतक उनके पत्र पर कार्रवाई नहीं की गई। बैठक में खराब मौसम और शाम ढलने के बावजूद पैराग्लाइडिंग करवा रही एजेंसियों के खिलाफ भी कार्रवाई की माग उठी।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने कहा कि उस पत्र को फिर से भेजा जाए, जिसमें ऐसे पायलटों का उल्लेख किया गया है। बैठक में पायलटों ने सुझाव दिया कि हर एजेंसी के पायलटों को दिन में केवल तीन से चार उड़ान करने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा पहले की तरह बीड़ में एक रेगुलेटरी कमेटी का गठन किया जाए जो लगातार चेक करे कि कौन नियमों का उल्लंघन कर रहा है। बैठक में पायलटों ने कहा कि बिलिंग में हादसा होना और एक पर्यटक की मौत बेहद दुखदाई है।

बैठक में टेक आफ साइट में कुछ पायलटों की ओर से दिखाई जा रही जल्दबाजी का मामला भी उठा। इस संदर्भ में भी अधिकारियों ने कहा कि टेक आफ साइट में आगे से भीड़ नहीं होगी और कुछ पायलट ही एक समय में टेक आफ कर पाएंगे।

क्‍या कहते हैं अधिकारी सोमवार को बैठक बुलाई थी और पायलटों की बात को सुना है। नियमों का पालन न करने वाले पायलटों पर कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए रेगुलेटरी कमेटी का गठन किया जाएगा। -सलीम आजम, एसडीएम, बैजनाथ। बैठक में पायलटों की सुरक्षा के लिए चर्चा हुई है। बीपीए की ओर से कुछ पायलटों के लाइसेंस रद करने के अनुशंसा पत्र का पता लगाकर उसकी जाच करवाई जाएगी। इसके अलावा कोई नशा करता हुआ पाया जाता है उसका भी लाइसेंस रद होगा। - पीपी सिंह, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग।

chat bot
आपका साथी