नशेड़ी युवक ने नशे के लिए बेच डाला घर का कीमती सामान, बेबस मां ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

Addicted Youth नशा कैसा भी हो वह बुरा ही साबित होता है। नशे के सौदागर आमदनी के चक्कर में युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। कई घरों के चिराग नशे की बुरी आदत से बुझ चुके हैं। ताजा मामला मंडी जिला के उपमंडल जोगेंद्रनगर का है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:57 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:57 AM (IST)
नशेड़ी युवक ने नशे के लिए बेच डाला घर का कीमती सामान, बेबस मां ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
पंचायत दूल गांव के जिमजिमा गांव की एक मां अपने नशेड़ी बेटे की बुरी आदतों से परेशान है।

जोगेंद्रनगर, संवाद सहयोगी। Addicted Youth, नशा कैसा भी हो वह बुरा ही साबित होता है। नशे के सौदागर आमदनी के चक्कर में युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। कई घरों के चिराग नशे की बुरी आदत से बुझ चुके हैं। ताजा मामला मंडी जिला के उपमंडल जोगेंद्रनगर का है, यहां नजदीकी पंचायत दूल गांव के जिमजिमा गांव की एक मां अपने नशेड़ी बेटे की बुरी आदतों से परेशान है। बेटा नशे के लिए परिवार के रोजाना तनाव का कारण बन रहा है।

नशे की बुरी आदतों को पूरा करने के लिए घर में मौजूद कीमती सामान भी बेचने को उतारू हो जाता है, इसलिए बेबस मां ने जोगेंद्रनगर के एसडीएम अमित मेहरा से बेटे को नशा मुक्त केंद्र भेजने का आग्रह किया है, ताकि वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे। एसडीएम अमित मेहरा ने नशेड़ी बेटे को बेबस मां के आग्रह पर नशा मुक्त केंद्र में भेजने का भरोसा दिलाया है।

chat bot
आपका साथी