एडीबी की टीम ने किया बैजनाथ का दौरा

एशियन डेवेलपमेंट बैंक की टीम ने मंगलवार को बैजनाथ ब्लॉक का दौरा किया। टीम में एडीबी के ¨सचाई कंसलटेंट डेविड मेग व अन्य सदस्यों ने गांव क्षेत्रों में बागवानी औश्र किसानें को उनकी आय दुगुना करने संबंधित जानकारी प्रदान की तथा योजनाओं के बारे में बताया। इस बारे बीडीओ बैजनाथ शशि पटियाल ने कहा कि टीम के सदस्यों ने पंचायतों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:47 PM (IST)
एडीबी की टीम ने किया बैजनाथ का दौरा
एडीबी की टीम ने किया बैजनाथ का दौरा

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : एशियन डेवलपमेंट बैंक की टीम ने मंगलवार को बैजनाथ ब्लॉक का दौरा किया। एडीबी के ¨सचाई कंसल्टेंट डेविड मेग व अन्य सदस्यों ने बागवानी और किसानों को उनकी आय दोगुना करने संबंधित जानकारी प्रदान की तथा योजनाओं के बारे में बताया। बीडीओ बैजनाथ शशि पटियाल ने कहा कि टीम ने पंचायतों का दौरा कर वहां पर परियोजना के तहत बाड़बंदी, ¨सचाई सुविधा व बढि़या किस्म के पौधे मुहैया करवाने के आदि के बारे में बताया। ग्राम पंचायतें सेल्फ में कामों को डालती हैं तो उनको आगे भेजा जाएगा। इसके बाद ही बजट का प्रावधान संबंधित एजेंसी करेगी। इस मौके पर डॉ एमएम शर्मा, एलआर शर्मा, डॉ. देवेंद्र ठाकुर, डॉ. राजेश्वर परमार, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. नीरज, डॉ. नरोत्तम कौशल, डॉ. आशीष शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी