नगरोटा बगवां में कब्जा करने पर दुकानदारों के चालान

संवाद सहयोगी नगरोटा बगवां कब्जाधारकों के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत नगरोटा ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:07 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:07 AM (IST)
नगरोटा बगवां में कब्जा करने 
पर दुकानदारों के चालान
नगरोटा बगवां में कब्जा करने पर दुकानदारों के चालान

संवाद सहयोगी, नगरोटा बगवां : कब्जाधारकों के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत नगरोटा बगवां में वीरवार को एसडीएम शशिपाल नेगी की अगुवाई में कार्रवाई की गई। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कब्जा करने वाले सब्जी विक्रेताओं व अन्य दुकानदारों के चालान किए गए।

इस दौरान नालियों के ऊपर रखे सामान को प्रशासन ने कब्जे में लिया। साथ ही पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग ने चार दुकानदारों के चालान भी काटे। एसडीएम ने बताया कि चेतावनी के तौर पर एक-एक हजार रूपये का चालान काटा है। यदि भविष्य में दुकानदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो 25,000 रुपये तक चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नालियों में गली सड़ी सब्जी फेंकने से दुर्गध आती है और इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। एसडीएम ने दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं से सहयोग की अपील की है।

chat bot
आपका साथी