विधेयक पास करवाने में भाजपा ने तोड़ी मर्यादाएं : आप

जागरण संवाददाता धर्मशाला आम आदमी पार्टी जिला कांगड़ा ने आरोप लगाया है कि किसान विरोधी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:33 PM (IST)
विधेयक पास करवाने में भाजपा ने तोड़ी मर्यादाएं : आप
विधेयक पास करवाने में भाजपा ने तोड़ी मर्यादाएं : आप

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : आम आदमी पार्टी जिला कांगड़ा ने आरोप लगाया है कि किसान विरोधी विधेयक को पास करने के लिए भाजपा ने संसदीय मर्यादाएं तोड़ी हैं। जिलाधीश कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें किसान विरोधी विधेयकों को मंजूरी न देने और सांसदों का निलंबन समाप्त करने के लिए सरकार व राज्यसभा के सभापति को निर्देश जारी करने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष देसराज चौधरी, विधानसभा धर्मशाला के अध्यक्ष अनूप सिंह पटियाल, प्रदेश अध्यक्ष छात्र युवा संघर्ष समिति संजीव शर्मा ने कहा कि पूरा देश जानता है कि भारतीय जनता पार्टी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। फिर भी संसदीय परंपराओं को तोड़कर किसान विरोधी बिल को, नियम के विरुद्ध जाकर इस सरकार ने राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित करवा लिया। सरकार की यह कार्रवाई पूरी तरह से असंवैधानिक, संसदीय परंपराओं और नियमों के विरुद्ध है। इससे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की विश्वसनीयता को जबरदस्त धक्का लगा है। आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति से इन बिलों को कानून बनाने की मंजूरी न देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी