Kangra Corona Cases: जिला कांगड़ा में कोरोना से 15 मरीजों की मौत, 878 लोग संक्रमित

Kangra Corona Cases जिले में कोरोना से 15 मरीजों की मौत हुई है जबकि 878 लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में अब तक 20448 लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक्टिव केस 6267 हो गए हैं। जिले में कोरोना से अब तक 433 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Edited By: Publish:Tue, 04 May 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:19 PM (IST)
Kangra Corona Cases: जिला कांगड़ा में कोरोना से 15 मरीजों की मौत, 878 लोग संक्रमित
जिले में मंगलवार को कोरोना से 15 मरीजों की मौत हुई है

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिले में मंगलवार को कोरोना से 15 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 878 लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में अब तक 20448 लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक्टिव केस 6267 हो गए हैं। जिले में कोरोना से अब तक 433 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को धर्मशाला के नजदीक रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष, दाड़ी की 54 वर्षीय महिला, डिपो बाजार की 71 वर्षीय महिला, बनूरी की 57 वर्षीय महिला, धनोट की 75 वर्षीय महिला, नंगल के 53 वर्षीय पुरुष, धीरा की 43 वर्षीय महिला, मतलाहड़ के 56 वर्षीय पुरुष, सकोह के 50 वर्षीय पुरुष, सुकनाड़ा की 70 वर्षीय महिला, पाहड़ा के 81 वर्षीय बुजुर्ग, ज्वालामुखी की 65 वर्षीय महिला, सिहूंड के 63 वर्षीय पुरुष, बद्रावन की 46 वर्षीय महिला व 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

फतेहपुर, धमेटा, बनोली, टटवाली, रे, बाड़ी, अनोह, ढसोली, राजा का तालाब, जसूर, सिहोरपाई, बोहन, डढम्ब, ठारू, भनाला, कंदरेड़, लंजोत, दरगेला, रैत, मैक्लोडगंज, कच्छियारी, अब्दुल्लापुर, घुरकड़ी, सकोह, सरोत्री, लदवाड़ा, मटौर, ललेहड़, बीरता, बगली, जमानाबाद, ढगवार, जलाड़ी, शमीरपुर, जोगीपुर रोड, इच्छी, धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ, कांगड़ा, टांडा, योल कैंट, नूरपुर, धीरा, जवाली, टंग, एसपी ऑफिस धर्मशाला, घरोह, श्यामनगर, पुलिस लाइन सकोह, रामनगर, सिद्धपुर, चैतडू, सिद्धबाड़ी, नड्डी, गुरुद्वारा रोड, जयसिंहपुर, हारसी, मूंढी, बनखंडी, गुलेर, भटोली, राजपुर, नंगल चौक, इंदौरा, जंडपुर, सुलह, लंज, अंद्रेटा, ढुगियारी, गगल व तियारा आदि क्षेत्रों के लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने लोगों का कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान किया है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय HAS सहित NET और SET की कोचिंग देगा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी कोचिंग

यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 4300 प्रशिक्षु स्टाफ की सेवाएं लेगी, मासिक मानदेय मिलेगा

chat bot
आपका साथी