चुवाड़ी में तड़के शौच के लिए घर से बाहर निकले व्‍यक्ति‍ की डंगे से गिरकर मौत

Person Fall in Chasm पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक व्‍यक्ति की ऊंची जगह से गिरकर मौत हो गई। सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली कि जंगला निवासी धगड सिंह पुत्र परस राम की घर पास डंगे से गिरने से मौके पर मौत हो गई।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 01:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:01 PM (IST)
चुवाड़ी में तड़के शौच के लिए घर से बाहर निकले व्‍यक्ति‍ की डंगे से गिरकर मौत
पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक व्‍यक्ति की ऊंची जगह से गिरकर मौत हो गई।

चुवाड़ी, संवाद सहयोगी। Person Fall in Chasm, पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक व्‍यक्ति की ऊंची जगह से गिरकर मौत हो गई। सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली कि जंगला निवासी धगड सिंह पुत्र परस राम की घर पास डंगे से गिरने से मौके पर मौत हो गई। धगड सिंह सुबह अपने घर पास शौच करने के लिए निकला तो उसका पांव फिसल गया, जिससे वह घर के साथ लगते डंगे से नीचे गिर गया। परिवार के सदस्‍य उसे उठा कर सिविल अस्पताल चुवाड़ी पंहुचाया, जिसका निरीक्षण करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर शाम शर्मा ने की है।

यह भी पढ़ें: भुंतर पुलिस ने रात को गश्‍त के दौरान पैदल जा रहे मंडी के व्‍यक्ति से बरामद की सवा किलो चरस

यह भी पढ़ें: पठानकोट-चंबा मार्ग पर लाहड़ू में टिप्‍पर दुर्घटनाग्रस्‍त, नूरपुर निवासी चालक की मौत, क्रेन से निकाला शव

सैर पर निकले सब इंस्पेक्टर  की हृदयाघात से मौत

करसोग। करसोग में सब इंस्पेक्टर की हृदयाघात से मौत हो गई। 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर संतोष राम निवासी हमीरपुर ने 10 दिन पहले ही करसोग में कार्यभार संभाला था। सोमवार सुबह जब पुराना बाजार की तरह सैर पर निकले थे तो अचानक वह सड़क गिर गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना करसोग को सूचित किया। कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि ये करसोग थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने तुंरत ही संतोष कुमार को  सिविल अस्पताल करसोग पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के हवाले कर दिया। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: मंदिर खोलने की तैयारी, बाजार खुलने की अवधि बढ़ाने सहित हो सकते हैं ये फैसले

chat bot
आपका साथी