सातवें नवरात्र पर 9400 ने नवाया शीश

जागरण टीम ज्वालामुखी/कांगड़ा/योल जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिधामों में सातवें नवरात्र पर 94

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:00 AM (IST)
सातवें नवरात्र पर 9400 ने नवाया शीश
सातवें नवरात्र पर 9400 ने नवाया शीश

जागरण टीम, ज्वालामुखी/कांगड़ा/योल : जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिधामों में सातवें नवरात्र पर 9400 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। श्री ज्वालामुखी मंदिर में सात हजार, श्री चामुंडा व श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में 1200-1200 श्रद्धालु पहुंचे।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर न्यास ने सुरक्षा बाबत पुख्ता इंतजाम किए हैं। पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। मंदिर अधिकारी श्री चामुंडा अपूर्व शर्मा ने बताया कि एसओपी का पालन किया जा रहा है। श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की गई है। मंदिर अधिकारी दलजीत शर्मा ने बताया कि छठे नवरात्र पर 1 लाख, 59 हजार, 563 रुपये का नकद चढ़ावा दर्ज किया गया है। इसके अलावा 0.400 मिली ग्राम सोना और 141 ग्राम, 890 मिली ग्राम चांदी भी भक्तों ने मां के चरणों में अर्पित की है। उधर, श्री ज्वालामुखी मंदिर अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि पंजीकरण के बाद ही भक्तों को मां के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। छठे नवरात्र पर 3 लाख, 82 हजार, 591 रुपये का नकद चढ़ावा दर्ज किया गया है। इसके अलावा 001 ग्राम सोना और 095 ग्राम चांदी भी दर्ज हुई है।

chat bot
आपका साथी