32 छात्रों व दो शिक्षकों समेत 88 संक्रमित

जिले में एक सप्ताह से स्कूली बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। इससे जिला प्रशासन शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:10 PM (IST)
32 छात्रों व दो शिक्षकों समेत 88 संक्रमित
32 छात्रों व दो शिक्षकों समेत 88 संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जिले में एक सप्ताह से स्कूली बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। इससे जिला प्रशासन, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग चिंति है। वीरवार को भी जिले में 32 छात्रों, दो अध्यापकों समेत 88 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 101 संक्रमित लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा जिले में तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है। डाडासीबा की 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला की होम आइसोलेशन, थाना गांव के 72 वर्षीय बुजुर्ग की एमएच पालमपुर व परागपुर के 65 वर्षीय बुजुर्ग की डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा में मौत हुई है।

डीएवी पालमपुर के तीन छात्र, झुंगा देवी स्कूल का छात्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोहाला का छात्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटलू की छात्रा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुर के दो छात्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेला के 16 छात्र, आर्मी स्कूल योल की छात्रा, बरोट स्कूल की दो छात्राएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब का छात्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरंडा का छात्र संक्रमित हुआ है। इसके अलावा पंबाड़ा ऊना, कबाड़ी नगरोटा बगवां, मलां, पुलिस बटालियन सकोह, परौर, जंबल, सुंगल, निहारी, डाडासीबा, गरली परागपुर, अपर मैंझा, चंदुआ लंज, बगबाड़ी, अल्हीलाल, एरला बड़ोह, योल कैंट, सुधेड़, दौलतपुर, लाहला, बारीघट्टा थुरल, बलोह, तमलोह, चढि़यार, घियोरी, बनखंड़ी, करियाड़ा, सुल्याली, हरिपुर, लुदरेड़, बरोट, बंगोली, भनाला, सिविल अस्पताल डाडासीबा, बटवार, नंगल चौक, शिव विहार, सिविल अस्पताल जयसिंहपुर क्षेत्र के लोग भी पाजिटिव हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के 50,618 मामले आ चुके हैं। इनमें से 48,668 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। 1122 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी