शाहपुर आइटीआइ में 86 युवाओं को मिली नौकरी

संवाद सूत्र शाहपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में दो दिन चले कैंपस साक्षात्कार में ना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 01:52 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 01:52 AM (IST)
शाहपुर आइटीआइ में 86 युवाओं को मिली नौकरी
शाहपुर आइटीआइ में 86 युवाओं को मिली नौकरी

संवाद सूत्र, शाहपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में दो दिन चले कैंपस साक्षात्कार में नॉन आइटीआइ और आइटीआइ व्यवसाय के 86 युवाओं को कंपनी ने नौकरी के लिए चयनित किया है। अब सभी चयनित युवा एक हफ्ते के भीतर कंपनी के पथरेड़ी, राजस्थान स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। आइटीआइ शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि दो दिन तक चले कैंपस साक्षात्कार में नॉन आइटीआइ और आइटीआइ व्यवसायों के 86 युवाओं का चयन कंपनी के अधिकारियों ने किया है।

साक्षात्कार लेने आए कंपनी के एचआर विभाग के सहायक प्रबंधक अक्षय जैन और प्रोडक्शन विभाग के सहायक प्रबंधक अचिन्त कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दो दिन तक चले कैंपस साक्षात्कार में 320 युवाओं ने भाग लिया। लिखित परीक्षा के आधार पर 186 युवाओं का व्यक्तिगत परिचय लिया गया। व्यक्तिगत परिचय के उपरांत 86 युवाओं का चयन नौकरी के लिए किया गया है। ये सभी युवा इसी हफ्ते कंपनी के पथरेड़ी स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट्स जैसे पिस्टन, रिग्ज, इंजन बॉल्स व पिन्स का निर्माण करती है। कंपनी में तीन शिफ्टों ए, बी व सी में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी होती है। साथ ही ओवरटाइम का भी प्रावधान है। चयनित युवाओं को पहले तीन साल के लिए ट्रेनिग बेसिस पर रखा जाता है, उसके बाद चार माह के लिए घर भेज दिया जाता है। फिर एक पेपर एग्जाम होता है, उसके बाद फिर से दो साल के लिए रखा जाता है। फिर लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर उन्हें कंपनी में परमानेंट किया जाता है। उन्होंने बताया कि आइटीआइ पास युवाओं को हर माह 10,328 रुपये कुल नकद भुगतान किया जाएगा और नॉन आइटीआइ युवाओं को 10,066 रुपये मासिक कुल नकद भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ट्रांसपोर्ट, कैंटीन, यूनिफार्म, ईएसआइसी, पीएफ, मेडिकल और अन्य जरूरी सुविधाएं देगी। उन्होंने कहा कि चयनित युवा आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं, 12वीं और आइटीआइ के प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, चरित्र प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाणपत्र और ड्राइविग लाइसेंस या कोई अन्य पहचानपत्र की दो-दो छायाप्रतियां अपने साथ लाएं।

chat bot
आपका साथी