81 दिन बाद सबसे कम तीन लोगों की मौत, किन्नौर व लाहुल स्पीति में नया मामला कोई नहीं

हिमाचल में कोरोना कफ्र्यू का असर अब दिखने लगा है। लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के कारण मौत के आंकड़ों में कमी आने के साथ ही संक्रमण की दर भी काफी कम हुई है। राहत की बात है कि दो जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:34 PM (IST)
81 दिन बाद सबसे कम तीन लोगों की मौत, किन्नौर व लाहुल स्पीति में नया मामला कोई नहीं
रविवार को हिमाचल में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई। जागरण आर्काइव

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल में कोरोना कफ्र्यू का असर अब दिखने लगा है। लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के कारण मौत के आंकड़ों में कमी आने के साथ ही संक्रमण की दर भी काफी कम हुई है। राहत की बात है कि रविवार को दो जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

प्रदेश में 81 दिनों के बाद सबसे कम तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि किन्नौर व लाहुल स्पीति में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं आया है। तीनों की मौत कांगड़ा जिला में हुई हैं। प्रदेश में कोरोना की जांच को 10810 सैंपल जांच के लिए लिए गए, जिसमें से 666 की रिपोर्ट आनी है और केवल 128 नए मामले आए हैं। कोरोना के मामले कम होने से अब कोरोना कफ्र्यू में और ढील की उम्मीद बढ़ गई है। छूट मिलने से गर्मियों के दिनों में हिमाचल आने वाले पर्यटकों को राहत मिलने के साथ ही पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे।

प्रदेश में 399 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से साथ एक्टिव मामलों की संख्या 2711 रह गई है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 200410 हो गई है। इनमें से 194249 अभी तक स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 96.92 हो गया है।

प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में शिमला में 27, हमीरपुर व मंडी में 18-18, चंबा व बिलासपुर में 15-15, सोलन में 10, कांगड़ा, सिरमौर व कुल्लू में 7-7 और ऊना में 4 मामले आए हैं।

जिलों में इतने लोग हुए स्वस्थ

कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों में कांगड़ा में 94, शिमला में 54, चंबा

में 38, सिरमौर व ऊना में 36-36, हमीरपुर में 29, सोलन में 26, कुल्लू में

25, किन्नौर में 24, मंडी में 23, बिलासपुर में 12 और लाहुल स्पीति में 2 लोग स्वस्थ हुए हैं।

chat bot
आपका साथी