नैहरनपुखर आइटीआइ में 75 ने दी परिचालक भर्ती परीक्षा

संवाद सूत्र डाडासीबा नैहरनपुखर स्थित आइटीआइ (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में रविवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:48 PM (IST)
नैहरनपुखर आइटीआइ में 75 ने दी परिचालक भर्ती परीक्षा
नैहरनपुखर आइटीआइ में 75 ने दी परिचालक भर्ती परीक्षा

संवाद सूत्र, डाडासीबा : नैहरनपुखर स्थित आइटीआइ (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में रविवार को जिला कांगड़ा व चंबा के 75 अभ्यर्थियों ने एचआरटीसी परिचालक भर्ती के लिए परीक्षा दी। आइटीआइ के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों का कोरोना महामारी के बचाव को लेकर मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिग की गई, उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। 100 अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी किए गए थे, जिनमें 25 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए। वहीं स्थानीय तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने उपमंडल के सभी 16 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया।

chat bot
आपका साथी