हिमाचल में 654 कोरोना संक्रमित स्वस्थ, रिकवरी रेट 96.06 फीसद

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 654 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। कांगड़ा चंबा और मंडी जिलों के अलावा प्रदेश के नौ जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 500 से कम हो गए हैं। रिकवरी रेट 96.06 फीसद हो गया है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:58 PM (IST)
हिमाचल में 654 कोरोना संक्रमित स्वस्थ, रिकवरी रेट 96.06 फीसद
हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 96 फीसद के पार पहुंची। प्रतीकात्मक

शिमला, राज्य ब्यूरो।  हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 654 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। कांगड़ा, चंबा और मंडी जिलों के अलावा प्रदेश के नौ जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 500 से कम हो गए हैं। रिकवरी रेट 96.06 फीसद हो गया है। शिमला में मंडी निवासी 18 वर्षीय युवती की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है। सोमवार को प्रदेश में 315 लोगों के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

प्रदेश में सोमवार को रविवार की अपेक्षा कोरोना के 79 मामले अधिक आए। मंडी में तीन, शिमला व कांगड़ा में दो-दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। कांगड़ा में 80, मंडी 54, चंबा 38, हमीरपुर 25, शिमला 28, बिलासपुर 22, सिरमौर 21, किन्नौर 13, सोलन 11, ऊना 10, कुल्लू नौ और लाहुल स्पीति में कोरोना के चार नए मामले हैं। कांगड़ा में 155, शिमला 136, चंबा 75, सोलन 60, मंडी 51, कुल्लू 42, हमीरपुर 42, सिरमौर 40, ऊना 36, किन्नौर 11 और लाहुल स्पीति में कोरोना संक्रमित छह लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 1,98,876 लोग कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इनमें से 1,91,041 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।

प्रदेश में सोमवार को 26695 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 18 से 44 वर्ष की आयु के 26521 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। अब तक 135597 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

chat bot
आपका साथी