विद्यार्थियों-कर्मचारियों समेत 63 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में बुधवार को छह विद्यार्थियों एक शिक्षक अस्पताल व फा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 01:00 AM (IST)
विद्यार्थियों-कर्मचारियों समेत 63 कोरोना संक्रमित
विद्यार्थियों-कर्मचारियों समेत 63 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में बुधवार को छह विद्यार्थियों, एक शिक्षक, अस्पताल व फोरेंसिक लैब के तीन कर्मचारियों समेत 63 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 10 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से 9073 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 8522 स्वस्थ हो चुके हैं। 329 सक्रिय मामले हैं व 220 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग धर्मशाला, कांगड़ा, चलाली, जसवां, सिहुवां, चनौर, नसेहर, सिद्धपुर, गुराला, शाहपुर, रेहलू, कोठहर, रौंखर, नलेटी, देहरा, फतेहपुर, फारियां, लाहडू, धर्मशाला, धर्मशाला, बिलासपुर, छरोल व परागपुर क्षेत्रों के हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अबतक 290537 सैंपल लिए जा चुके हैं। कोरोना से रिकवरी रेट 94 फीसद है। 14768 स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहली और 10987 कर्मियों को कोरोना की दूसरी खुराक जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी