158 लोगों ने कोरोना को दी मात, चार की मौत

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में वीरवार को 158 लोगों ने वैश्विक महामारी कोरो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:32 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:32 AM (IST)
158 लोगों ने कोरोना को दी मात, चार की मौत
158 लोगों ने कोरोना को दी मात, चार की मौत

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में वीरवार को 158 लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना को मात दी है। साथ ही चार लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कालेज फार हायर तिब्बतियन स्टडीज (सीएचटीएस) सराह के 12 बच्चों समेत जिलेभर में 61 लोग संक्रमित हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में अभी तक 45470 मरीज सामने आए और इनमें से 43647 स्वस्थ हुए हैं। 1015 मरीजों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में 804 मामले सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन जमानाबाद की 70 वर्षीय महिला, थारा बैजनाथ के 70 वर्षीय व्यक्ति, 53 मील नगरोटा बगवां के 45 वर्षीय व्यक्ति के अलावा होम आइसोलेशन में बीड़ के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। संक्रमित हुए लोग चौंतड़ा, करथुण, चनियारा बैजनाथ, चौकी खलेट, पंचरुखी, बटाण, कुतवाल, देहरू, थुरल, बेही, जंबल, नूरपुर चौगान, डाडासीबा, पीटीसी डरोह, बसलाग, रक्कड़, सलुही, बड़ोह, कंड, मंदेहड़, चौबीन, समीरपुर, तारागढ़, कुकैणा, चंदपुर, गंगोह, बिलासपुर, सुन्ही, चलबाड़ा, पपाहन, पुलिस लाइन घाटी, मंझेहड़, चमराल, सराह व औंद सहित अन्य क्षेत्रों के हैं। उधर उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि संक्रमित हुए लोगों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को दवाएं तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि कोरोना क‌र्फ्यू में ढील दी गई है लेकिन अब भी सभी नागरिकों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी