नोरबुलिका के नौ कर्मियों समेत 60 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में बुधवार को तिब्बती समुदाय के नोरबुलिका संस्थान के नौ कर्मचारियों समेत 60 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:18 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:18 AM (IST)
नोरबुलिका के नौ कर्मियों समेत 60 कोरोना संक्रमित
नोरबुलिका के नौ कर्मियों समेत 60 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में बुधवार को तिब्बती समुदाय के नोरबुलिका संस्थान के नौ कर्मचारियों समेत 60 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

संक्रमित हुए लोग निरोली, ननाओं, बनूरी, भट्टू समूला, टांडा अस्पताल, सलोह, पाहड़ा, पनापर, सेहल, सदवां, हमीरपुर, क्योरी, बिद्रावन, टीसीवी स्कूल धर्मशाला, ननार, पालमपुर, मरुंहू, पंजलेहड़, आरठ, तलबाड़, बैरी घट्टा, योल कैंट, रजेहड़, खुंडियां, डिपो बाजार धर्मशाला, पलेरा, चच्चियां, अंद्रेटा, ऐरला, मंडी, चलबाड़ा, गदियाड़ा, पंतेहड़, गढ़जमूला, नौरा, द्रम्मण, नेरटी व धमेटा क्षेत्रों से हैं। डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिदल ने बताया कि जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 445 हो गई है।

...............

आज यहां लगेगी वैक्सीन

भवारना, खरियां, धीरा, सुलह, गढ़, डगेहड़, चंदेहड़, खुरल, घनेटा, दैहण, चंबी, डाडासीबा, टैरेस, गरली, कस्बा कोटला, ढलियारा, सुनेहत, पीरसलूही, फतेहपुर, रैहन, भरमाड़, कंडदौर, बोहल, वरुणा, गंगथ, सदवां, जसूर, बरंडा, बासावजीरा, रिन्हां, भलून, हटली जम्वाला, टीका नगरोटा, कोटला मंगवाल, जौंटा, नूरपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडबाड़ी, बनूरी, रक्कड़, नाडली, नौरी, थंडोल, मौलीचक्क, गलू, कंडी, राख, इंदौरा, बडूखर, पराल, थपकौर, मोहटली, मिलवां, ज्वालामुखी, सलिहार, लगडू, धनोटी, अंब पठियार, कमलोटा, कुंदलीहार, गुलेर, रैंटा, सिहोरपाई, सुराणी, लंघा, महाकाल, बैजनाथ, चढि़यार, बीड़, पपरोला, मंझोटी, मझैरना, तारा, मंदेहड़, नगरोटा बगवां, बड़ोह, चामुंडा, सेराथाना, कंडी, छूघेरा, बराणा, मूमता, कनेड़, नगरोटा सूरियां, जवाली, कुठेहड़, कोटला, कंदराल, सकरी, चलवाड़ा, हरनोटा, बिलासपुर, शाहपुर, नागनपट्ट, चाहड़ी, हारचक्कियां, भलेहड़, रेहलू, भडियाड़ा, मकरोटी, सामुदायिक भवन धर्मशाला, अनसुही, थुरल जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, बैरघट्टा, सकोह, रोपड़ी, सनूह, तियारा, लंज, इच्छी, कुल्थी, जलाड़ी, मटौर, नौशहरा, प्लेरा, टंडन क्लब कांगड़ा व लाइब्रेरी टांडा।

.............

कोरोना/वैक्सीन मीटर

-24 घंटे में नए मामले : 60

-कुल सक्रिय मामले : 445

-24 घंटे में टीकाकरण : 12,953

-अब तक कुल टीकाकरण : 16,82,152

chat bot
आपका साथी