रिकार्ड सैैंपल लेने के बाद भी हिमाचल में 596 नए मामले

हिमाचल प्रदेश कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटकर 2.76 फीासद हो गई है। मंगलवार को प्रदेश में रिकार्ड 21550 नए सैंपल लिए गए जिसमें से केवल 596 कोरोना के नए मामले आए हैं। जबकि 1155 कोरोना संक्रमिता स्वस्थ हुए हैं।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 09:47 PM (IST)
रिकार्ड सैैंपल लेने के बाद भी हिमाचल में 596 नए मामले
हिमाचल में कोरोना जांच के लिए 21 हजार रिकार्ड सैंपल लिए। प्रतीकात्मक

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटकर 2.76 फीासद हो गई है। मंगलवार को प्रदेश में रिकार्ड 21,550 नए सैंपल लिए गए जिसमें से केवल 596 कोरोना के नए मामले आए हैं। जबकि 1155 कोरोना संक्रमिता स्वस्थ हुए हैं। इससे कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 6983 रह गइ है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है और प्रदेश में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अभी तक 3312 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रिकवरी रेट 94.74 हो गया है। प्रदेश में हुइ 13 कोरोन संक्रमितों की मौत में कांगड़ा जिला को छोड़ बाकी 11 जिलों में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार से कम है। एक्टिव मामले 7555 रह गए हैं। प्रदेश में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत में हमीरपुर, कांगड़ा व शिमला में तीन-तीन, सोलन व चंबा में दो-दो की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 195755 हो गई है जबकि 186033 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।

कांगड़ा में 144 नए मामले

कांगड़ा में 144, मंडी में 105, शिमला में 60, चंबा में 53, ऊना में 52, कुल्लू में 51, सोलन में 42, हमीरपुर में 38, बिलासपुर में 18, सिरमौर में 16, लाहुल स्पीति में 11 और किन्नौर में छह नए मामले आए हैं।

कांगड़ा में सबसे ज्यादा स्वस्थ

कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों में कांगड़ा में 276, चंबा में 134, सिरमौर में 123, शिमला में 117, बिलासपुर में 91, मंडी में 91, हमीरपुर में 85, सोलन में 75, ऊना में 71, कुल्लू में 62, किन्नौर में 29 और लाहुल स्पीति में एक स्वस्थ हुआ है।

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े

कुल संक्रमित : 1,96,351

अब तक स्वस्थ : 1,86,033

रिकवरी रेट: 94.74 फीसद

एक्टिव केस : 6983

कुल मौत :3312

अब तक कुल वैक्सीन: 24,78,330

chat bot
आपका साथी