हिमाचल प्रदेश के स्कूलों को जल्द मिलेंगे 580 टीजीटी, काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी, सरकार को भेजी फाइल

Trained Graduate Teachers प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) की कमी जल्द ही दूर होगी। जल्द ही 580 टीजीटी को बैचवाइज आधार पर नियुक्ति मिलेगी। शिक्षा विभाग ने जिलों से बैचवाइज आधार पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 12:23 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 12:23 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों को जल्द मिलेंगे 580 टीजीटी, काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी, सरकार को भेजी फाइल
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीजीटी की कमी जल्द ही दूर होगी।

शिमला, धर्मशाला, जेएनएन। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) की कमी जल्द ही दूर होगी। जल्द ही 580 टीजीटी को बैचवाइज आधार पर नियुक्ति मिलेगी। शिक्षा विभाग ने जिलों से बैचवाइज आधार पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है। शिक्षा विभाग ने स्टेशन अलॉट कर फाइल अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेज दी है। काफी समय से बैचवाइज आधार पर भर्तियों की प्रक्रिया चली हुई थी। पंचायतीराज चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के चलते इसे रोका गया था। आचार संहिता हटने के बाद अब इसकी फाइल को प्रदेश सरकार को भेजा गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक शुभकर्ण ङ्क्षसह ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।

22 साल बाद आया बैच वाइज नंबर

शिक्षा विभाग में टीजीटी आट्र्स में 22 साल पहले बीएड करने वालों को बैचवाइज आधार पर नौकरी मिल जाएगी। विभाग ने कला संकाय में 30 अक्टूबर 1999 की कटऑफ डेट तय की है।

किस बैच को मिलेगी नौकरी

श्रेणी, टीजीटी आट्र्स, नॉन मेडिकल, मेडिकल सामान्य, 30-10-1999, 10-09-1998, 29-09-2001 बीपीए/ईडब्लयूएस, 29-9-2001, 20-8-1999, 21-08-2003 ओबीसी, 27-4-2003, 5-3-2003, 2-9-2004 ओबीसी/बीपीएल, 23-4-2004, 2-9-2004, 7-10-2014 ओबीसी/डब्ल्यूएफएफ, 12-9-2005, 27-9-2011, 12-9-2008 एससी, 14-12-2003, 12-9-2005, 16-9-2006 एसटी, 14-12-2003, 5-9-2006, 12-9-2005
chat bot
आपका साथी