धर्मशाला में जुटेंगे देशभर के 5500 कलाकार

जागरण संवाददाता धर्मशाला जिला मुख्यालय धर्मशाला में देशभर की संस्कृति का संगम होगा। अवसर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 02:01 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 02:01 AM (IST)
धर्मशाला में जुटेंगे देशभर के 5500 कलाकार
धर्मशाला में जुटेंगे देशभर के 5500 कलाकार

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जिला मुख्यालय धर्मशाला में देशभर की संस्कृति का संगम होगा। अवसर होगा राष्ट्रीय युवा उत्सव का। इस दफा 25वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम धर्मशाला में 12 से 16 जनवरी को होगा और विभिन्न राज्यों के 5500 कलाकार भाग लेंगे।

राष्ट्रस्तरीय आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और कलाकारों को ठहराने के लिए धर्मशाला व आसपास के होटलों में बातचीत की जा रही है। युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोक गीत, वन एक्ट प्ले, शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम, तबला, मृदंग, वीणा, बांसुरी, सितार, मणिपुरी, ओडिसी, कुचीपुड़ी, भारत नाट्यम और कत्थक नृत्य कलाओं का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा युवा कलाकार शिविर, युवा कृति, खान-पान उत्सव, रोमांचकारी शिविर, सुविचार और युवा सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी होंगे। आयोजन बाबत मंडलायुक्त, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सचिव एसएस गुलेरिया ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में बड़े स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी अधिकारी आयोजन के लिए लिस्ट बनाकर संबंधित विभागों को सौंपें। राष्ट्रस्तरीय आयोजन में एक-दूसरे राज्य की संस्कृति का आदान-प्रदान होगा। साथ ही दूसरे राज्यों के युवाओं को हिमाचल की खूबसूरती को देखने का मौका मिलेगा। उत्सव का उद्देश्य देश के युवाओं को मंच प्रदान करना है।

chat bot
आपका साथी