हिमाचल में अध्‍यापक पात्रता परीक्षा के लिए 52 हजार ने किया आवेदन, तीन दिन करवा सकेंगे अशुद्धियां दूर

Himachal Teachers Eligibilty Test हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आठ विषयों की होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभी तक 52000 के करीब ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि 22 से 24 जून को अशुद्धियां दूर करने के लिए तय किया गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:52 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 03:23 PM (IST)
हिमाचल में अध्‍यापक पात्रता परीक्षा के लिए 52 हजार ने किया आवेदन, तीन दिन करवा सकेंगे अशुद्धियां दूर
अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभी तक 52000 के करीब ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Teachers Eligibilty Test, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आठ विषयों की होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभी तक 52000 के करीब ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि 22 से 24 जून को अशुद्धियां दूर करने के लिए तय किया गया है। जिसमें जेबीटी विषय में 9970, शास्त्री में 2446, टीजीटी नॉन मेडिकल 8301, एलटी में 5337, टीजीटी आर्टस में 18975, टीजीटी मेडिकल में 6466, पंजाबी में 277 व उर्दू में 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन कनरे की अंतिम तिथि को 21 जून निर्धारित किया है। अभ्यर्थी 22 से 24 जून तक स्वयं ऑनलाइन प्रोस्‍पेक्टस में दर्शाए गए दिशा निर्देशों के अनुसार शुद्धि कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को कैटेगरी व सब कैटेगरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है। इससे आवेदन शुल्क प्रभावित होगा। अगर किसी अभ्यर्थी को कैटेगरी व सब कैटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में कैटेगरी व सब कैटेगरी में शुद्धि के लिए निर्धारित तिथियों के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभी तक करीब 52000 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र में 24 जून तक शुद्धियां कर सकते हैं।

एचपीयू मेट के लिए अब 12 तक कर सकेंगे आवेदन

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में छात्रों को राहत दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एचपीयू मेट के लिए अभ्यर्थी अब 12 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को 13 से 15 जुलाई तक आनलाइन आवेदन फार्म में गलतियां दुरुस्त करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर निर्देश दिए हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. जय सिंह परमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

chat bot
आपका साथी