18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए पहुंची 49350 वैक्सीन डोज

हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए 31 मई से बंद वैक्सीनेशन अब शुरू हो सकेगी। मंगलवार को इस आयु वर्ग के लोगों के लिए 49350 कोविड वैक्सीन डोज पहुंची। अब स्लाट बुक होंगे जिसके आधार पर वैक्सीन लग सकेगी।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:55 PM (IST)
18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए पहुंची 49350 वैक्सीन डोज
बड़ी राहत, 18 प्लस वालों के लिए पहुंची वैक्सीन। प्रतीकात्मक

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए 31 मई से बंद वैक्सीनेशन अब शुरू हो सकेगी। मंगलवार को इस आयु वर्ग के लोगों के लिए 49350 कोविड वैक्सीन डोज पहुंची। अब स्लाट बुक होंगे जिसके आधार पर वैक्सीन लग सकेगी।

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों और वैैक्सीन के लिए अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता की सूची में शामिल कर्मचारियों व अन्यों को वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रदेश में अभी तक कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गत 16 जनवरी से अभी तक 2465448 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 104865 लोगों का टीकाकरण किया गया है। हिमाचल को 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को वैक्सीन लगाने के लिए 107620 कोविशील्ड की डोज प्रदान की गई थीं। कंपनी की ओर से 16 जून को वैक्सीन की 40980 डोज, 26 जून को 49350 वैक्सीन डोज और दो जुलाई को 27500 डोज मिलेंगी। इन डोज के मिलने से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में तेजी आ सकेगी। अभी तक प्रदेश में 20.29 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। वहीं, 4.36 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है।

मान्य होगा विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र

कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए दिव्यांगों को अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता के तौर पर शामिल किया है। दिव्यांगों के टीकाकरण के लिए फोटो आइडी पहचान पत्र के तौर पर विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) मान्य होगा। यूडीआइडी में नाम, जन्म का वर्ष जैसी जानकारी शामिल है। इसे भी पहचान के तौर पर कोविन पोर्टल पर शामिल किया जा रहा है। इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

----------

प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए वैक्सीन पहुंच गई है। वैक्सीन के लिए स्लाट जारी किए जाएंगे और उसके साथ वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। वैक्सीन मिलने का पूरा शेड्यूल आ गया है।

-डा. निपुण ङ्क्षजदल, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वासथ्य मिशन

chat bot
आपका साथी