हिमाचल में कोरोना के 4890 नए पॉजिटिव केस, 59 की मौत

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हमीरपुर जिला की कुठेड़ा निवासी 27 दिन की बच्ची सहित 2355 ने कोरोना को मात दी है। सोमवार को प्रदेश में 59 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 4890 नए पॉजिटिव केस आए हैं।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:57 PM (IST)
हिमाचल में कोरोना के 4890 नए पॉजिटिव केस, 59 की मौत
हिमाचल में कोरोना से 59 लोगों की जान गई। प्रतीकात्मक, जागरण आर्काइव

राज्य ब्यूरो, शिमला : नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हमीरपुर जिला की कुठेड़ा निवासी 27 दिन की बच्ची सहित 2355 ने कोरोना को मात दी है। सोमवार को प्रदेश में  59 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 4890 नए पॉजिटिव केस आए हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 35,142 हो गई है। अभी तक 1925 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

आइआइटी मंडी में दो प्रशिक्षु व सिविल अस्पताल थुरल के 20 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। कांगड़ा में 18, सोलन में आठ, मंडी में नौ, शिमला में सात, सिरमौर में पांच, चंबा में चार, ऊना व हमीरपुर में तीन-तीन और बिलासपुर व किन्नौर में एक - एक की मौत हुई है। कोरोना के नए मामलों में कांगड़ा में 1555, मंडी में 824, सिरमौर में 438, ऊना में 424,  हमीरपुर में 400, बिलासपुर में 337, चंबा में 269,  शिमला में 241, सोलन में 172, कुल्लू में 129, किन्नौर में 74 और  लाहुल स्पीति में 27 हैं।

कोरोना संक्रमितों को मिलेगी हेल्थ किट : जयराम

हिमाचल सरकार ने कोरोना संक्रमितों को हेल्थ किट उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इसमें काढ़ा, च्यवनप्राश, फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, मल्टी विटामिन की गोलियां और आयूष इम्यूनिटी बुस्टर शामिल होंगे।

शिमला में सोमवार को कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के लिए 14 और आक्सीजन संयंत्र स्वीकृत किए हैं। इनका कार्य निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य को 75 हजार पीपीई किट एवं 75 हजार एन-95 मास्क उपलब्ध करवाए हैं, जो मंगलवार शाम तक शिमला पहुंच जाएंगे। सोलन, मंडी और ऊना जिले के पंडोगा में 200-200 बिस्तरों की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कांगड़ा जिला के परौर में 500 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो दिन में 100 बिस्तरों की क्षमता वाला अस्थायी अस्पताल तैयार हो जाएगा।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी