197 सीटों के लिए 469 ने दी प्रवेश परीक्षा

संवाद सहयोगी पालमपुर चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा रविवार को हुई। 197 सीटों के लिए 469 विद्यार्थियों ने भाग्य आजमाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 02:23 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 02:23 AM (IST)
197 सीटों के लिए 469 ने दी प्रवेश परीक्षा
197 सीटों के लिए 469 ने दी प्रवेश परीक्षा

संवाद सहयोगी, पालमपुर : चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा रविवार को हुई। 197 सीटों के लिए 469 विद्यार्थियों ने भाग्य आजमाया।

कृषि महाविद्यालय में एग्रीकल्चरल इकोनोमिक्स में छह, एग्रोनामी में 18, एंटोमोलाजी में 17, जेनेटिक एवं प्लांट ब्रीडिग में 17, वेजीटेबल साइंस में 12, मोलीक्यूलर बायोलाजी एवं बायोटेक्नोलाजीकी छह, प्लांट पैथोलाजी में आठ, बीज विज्ञान एवं तकनीक में छह एवं भू विज्ञान कोर्स में 18 सीटें भरी जानी हैं। इसके अतिरिक्त डा. जीसी नेगी पशु विज्ञान एवं चिकित्सा महाविद्यालय के तहत एनिमल जेनेटिक एवं ब्रीडिग की छह, एनिमल न्यूट्रीशन में आठ, एनिमल प्रोडक्शन गायनोलाजी एवं ओवटेटरिक्स में आठ, वेटरीनरी एनाटोमी में पांच, वेटरीनरी बायोकेमिस्ट्री में चार, वेटरीनरी मेडिसिन में नौ, वेटरीनरी माइक्रोलाजी में 11, वेटरीनरी पैरासाइटोलाजी में तीन, वेटरीनरी पैथोलाजी में सात, वेटरीनरी फार्माकोलाजी एवं टोक्सीकोलाजी में पांच, वेटरीनरी फिजियोलाजी में तीन, वेटरीनरी पब्लिक हेल्थ एवं एपीटेमियोलाजी में आठ व वेटरीनरी सर्जरी एवं रेडियोलाजी में 12 सीटों सहित 197 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना प्रस्तावित है।

............

चार केंद्रों में 956 ने दी सीयू की शोध पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया। 956 अभ्यर्थियों ने शोध पात्रता परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 1686 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। सीयू की ओर से चार परीक्षा केंद्र डिग्री कालेज धर्मशाला, क्षेत्रीय केंद्र मोहली, सीयू का शाहपुर अस्थायी कैंपस व हाईट शाहपुर में बनाए गए थे। परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने बताया कि 956 अभ्यर्थियों ने शोध पात्रता परीक्षा दी है और परिणाम 10 अक्टूबर को निकाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी