सरू में 45 वर्षीय व्‍यक्‍ित ने निगला जहरीला पदार्थ, देहग्रां में 20 साल की युवती ने खाई गलत दवा

Attempt Suicide जिला चंबा के सरू गांव में एक व्यक्ति ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 02:29 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 02:29 PM (IST)
सरू में 45 वर्षीय व्‍यक्‍ित ने निगला जहरीला पदार्थ, देहग्रां में 20 साल की युवती ने खाई गलत दवा
सरू में 45 वर्षीय व्‍यक्‍ित ने निगला जहरीला पदार्थ, देहग्रां में 20 साल की युवती ने खाई गलत दवा

चंबा, जेएनएन। जिला चंबा के सरू गांव में एक व्यक्ति ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय योग पुत्र चुनी राम राज निवासी गांव सरू की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने के कारण तबीयत बिगडऩे लगी और वह तड़पने लगा। कुछ ही देर में उसकी तबीयत और बिगड़ गई तथा वह जोर-जोर से चीखने लगा। इस पर स्वजन तुरंत उसके पास पहुंचे तथा बिना देर किए उसे मेडिकल कॉलेज चंबा ले आए, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया है।

देहग्रां में गलत दवाई खाने से बिगड़ी युवती की तबीयत

चंबा जिला की देहग्रां पंचायत में एक युवती ने गलत दवाई का सेवन कर लिया, जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवती प्रीतिका पुत्री शेर सिंह निवासी कोला डाकघर देहग्रां की तबीयत ठीक नहीं थी। ऐसे में उसने बीमारी से निजात पाने के लिए दवाई का सेवन कर लिया। लेकिन, सही दवाई के स्थान पर गलत दवाई खाने से उसकी तबीयत और बिगडऩे लगी। इस पर स्वजनों को शक हुआ तथा उन्होंने देर न करते हुए युवती को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी