कड़ोआ के नौ लोगों समेत 33 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में बुधवार को 44 लोगों ने कोरोना को मात दी है। साथ ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 02:36 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 02:36 AM (IST)
कड़ोआ के नौ लोगों समेत 33 कोरोना संक्रमित
कड़ोआ के नौ लोगों समेत 33 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में बुधवार को 44 लोगों ने कोरोना को मात दी है। साथ ही देहरा के कड़ोआ गांव के नौ लोगों समेत 33 संक्रमित हुए हैं। जिले में अब तक 45997 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 44760 स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय मामले 200 रह गए हैं जबकि 1033 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग धीरा, मनोह, कड़ोआ, सराह, कांगड़ा, पटवार खाना कांगड़ा, धमेटा, बलोड़ा, भोल जवाली, हटवास व भेठ झिकली समेत अन्य क्षेत्रों के हैं। उपायुक्त डा. निपुण जिदल ने बताया कि सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षकों व आयुर्वेदिक कर्मचारियों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं।

..................

कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले, 33

कुल सक्रिय मामले, 200

24 घंटे में टीकाकरण, 10,482

अब तक कुल टीकाकरण, 8,81,800

........................

आज यहां लगेगी वैक्सीन

सिविल अस्पताल भवारना, डाडासीबा, गरली, रैहन, फतेहपुर, नूरपुर, इंदौरा, देहरा, बैजनाथ, नगरोटा बगवां, शाहपुर, थुरल व जयसिंहपुर, सीएससी धीरा, सुलह, पीरसलूही, कस्बा कोटला, रक्कड़, रे, गोपालपुर, हरिपुर, बड़ोह, नगरोटा सूरियां, पीएससी दरंग, ढलियारा, परागपुर, राजा का तालाब, बासा वजीरा, टीका नगरोटा, हटली जंबाला, पंचरुखी, बनूरी, रक्कड़, कंडबाड़ी, हगवाल, बडूखर, दरकाटा, मोलग, मझेरा, चामुंडा, कोटला, घाड़झरोट, सिंहू, कोटलू, रोपड़ी व दाड़ी, एचएससी खरुल, बलोटा, डरोह, बारा, ठेड, बाड़ी बतरां, चिन्वन, नागटा, शेखुपुर, तियोड़ा, डाहकुलाड़ा, मेहवां, कथोग, बलहारा, बसनूर, सराह, भडियाड़ा, भलेड़, नेरटी, जलाड़ी, सहौड़ा, एमसीएच तियारा, एएचसी मूहल, आरएएच पपरोला, ईएसआई टैरेस, रोटरी भवन पालमपुर, विवि हेल्थ सेंटर, सामुदायिक भवन धर्मशाला, टंडन क्लब कांगड़ा व लाइब्रेरी टांडा।

chat bot
आपका साथी