10 प्रशिक्षु नर्सों व तीन डाक कर्मियों समेत 41 पाजिटिव

गुरु द्रोणाचार्य कालेज आफ नर्सिंग योल की 10 प्रशिक्षु नर्सों व डाकघ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:03 PM (IST)
10 प्रशिक्षु नर्सों व तीन डाक 
कर्मियों समेत  41 पाजिटिव
10 प्रशिक्षु नर्सों व तीन डाक कर्मियों समेत 41 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : गुरु द्रोणाचार्य कालेज आफ नर्सिंग योल की 10 प्रशिक्षु नर्सों व डाकघर चकवन खनियारा के तीन कर्मचारियों समेत जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले आए हैं। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। रौंखर जसूर की 63 वर्षीय महिला मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थी।

सोमवार को संक्रमित हुए 30 लोग की आयु 45 साल से कम है। प्रशिक्षु नर्सो व डाकघर के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। इसके बावजूद वे संक्रमित हो गए हैं।

उपायुक्त डा. निपुण जिदल ने बताया कि जिले में एक्टिव केस 205 हैं। सभी सक्रमितों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को दवाएं व आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि मास्क लगाएंगे और शारीरिक दूरी रखेंगे तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी