जिले में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, 41 नए मामले

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 41 नए मामले आए हैं जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:06 PM (IST)
जिले में कोरोना से बुजुर्ग महिला 
की मौत, 41 नए मामले
जिले में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, 41 नए मामले

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जिले में शुक्रवार को कोरोना के 41 नए मामले आए हैं, जबकि एक संक्रमित मरीज की डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा में मौत हो गई। चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के आवास में रह रहे एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित हुए हैं। इनमें 48 वर्षीय दो महिलाएं, 51 वर्षीय पुरुष व 23 वर्षीय युवक शामिल है।

टेलटा नूरपुर की 82 वर्षीय वृद्धा संक्रमित होने के बाद टांडा में उपचाराधीन थी। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। नगरोटा बगवां, लोअर लंबागांव, भेड़ी जयसिंहपुर, ठारू नगरोटा बगवां, बाबा बड़ोह, चनौर डाडासीबा, रैत शाहपुर, टांडा, कृषि विवि पालमपुर, थुरल, तलबाड़ लंबागांव, टीसीवी सुजा बीड़, धर्मशाला, दोतपुर मंडी, गाहलियां, धानग बैजनाथ, जवाली, दाड़ी धर्मशाला, बौदा व देहण के लोग संक्रमित हुए हैं।

उपायुक्त डा. निपुण जिदंल ने बताया कि जिले में कोरोना के मामले 375 हो गए हैं। सभी संक्रमितों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है। होम आइसोलेट संक्रमितों घरद्वार पर दवाएं व आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने का आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि सभी लोग सरकार व स्वास्थ्य की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करेंगे तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी