लंघू सकड़ी के 18 लोगों समेत 41 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी धर्मशाला लंघू सकड़ी के 18 लोगों समेत कांगड़ा जिले में शनिवार को 41 लोग को कोरोना संक्रमित हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 01:40 AM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 01:40 AM (IST)
लंघू सकड़ी के 18 लोगों समेत 41 कोरोना संक्रमित
लंघू सकड़ी के 18 लोगों समेत 41 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : लंघू सकड़ी के 18 लोगों समेत कांगड़ा जिले में शनिवार को 41 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में चार, छह व 12 साल के बच्चे और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। साथ ही 65 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है।

अभी तक जिले में 47323 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 45759 स्वस्थ हुए हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 511 है। साथ ही 1049 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग दाड़ी, खनियारा खास, भडियाड़ा, कुठमां, कोहाला, शीला, धीरा, पुराना कांगड़ा, पुन्नर, फतेहपुर, खुंडियां, लंघू सकड़ी, जयसिंहपुर, मतियाल, सकड़ी, पुलिस थाना रक्कड़ व दुराना क्षेत्रों के हैं। वहीं शनिवार को जिलेभर में 9402 लोगों का टीकाकरण हुआ है। अभी तक 1446195 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि कोरोना नियमों का पालन करें।

...................

स्कूल स्टाफ सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी के साथ लगती गुम्मर पंचायत में शनिवार को स्कूल स्टाफ सदस्यों की कोरोना जांच की गई। एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि सभी लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर व कमरों को सैनिटाइज कर दिया है।

...................

कोरोना/वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले, 41

कुल सक्रिय मामले, 511

24 घंटें में टीकाकरण, 9402

अब तक कुल टीकाकरण, 1446195

chat bot
आपका साथी