कोरोना संक्रमित कांगड़ा की महिला समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 07:40 AM (IST)
कोरोना संक्रमित कांगड़ा की महिला समेत दो की मौत
कोरोना संक्रमित कांगड़ा की महिला समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कांगड़ा जिले की महिला व ऊना का व्यक्ति शामिल है। चढि़यार की वृद्धा को 18 दिसंबर को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया था और सोमवार तड़के उसकी मौत हो गई है। दौलतपुर चौक ऊना के वृद्ध को 16 दिसंबर को टांडा में भर्ती करवाया था और सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। दोनों लोग अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को चार बैंक कर्मचारियों समेत 40 लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग योल, इच्छी, कांगड़ा, तरसूह, हलेड़कलां, झिड़ोली, भरमाड़, तियारा, घुरकड़ी, जोगीपुर, देहरा, दरंग, जालग, पालमपुर, मैंझा, नगरोटा सूरियां, जसवां परागपुर, बैजनाथ, कोहाला व नगरोटा बगवां क्षेत्रों के हैं। इसके अलावा जोनल अस्पताल धर्मशाला के दो कर्मचारी, एसबीआइ की शाखा कचहरी व फतेहपुर शाखा के दो-दो भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा जवाहर नगर धर्मशाला, सकोह, नैहरनपुखर, डमटाल, थपकौर व जोगेंद्रनगर क्षेत्रों के लोग भी वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। इसके अलावा जिले में सोमवार को 64 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

:::::::::::::::::::::::::::

एसबीआइ की धर्मशाला, फतेहपुर व जयसिंहपुर शाखाएं बंद

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की धर्मशाला, फतेहपुर व जयसिंहपुर शाखाओं के कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। तीनों शाखाओं को दो दिन के लिए बंद कर दिया है।

...........................

संक्रमण का आंकड़ा घटा, मौत का बढ़ा

कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस सप्ताह संक्रमण के 461 मामले आए हैं और 576 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वालों में 109 लोग वे हैं जो पिछले सप्ताह संक्रमित थे। इस सप्ताह मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है और 18 की मौत हुई है। पिछले सप्ताह संक्रमण के795 मामले आए थे और इनमें से 692 स्वस्थ हुए थे व 14 की मौत हुई थी। इस सप्ताह कांगड़ा जिले के हर उपमंडल के लोग महामारी की चपेट में आए हैं।

.......................

14 से 20 दिसंबर के हाल

14 दिसंबर 6807 63 147 03

15 दिसंबर 6870 63 06 03

16 दिसंबर 6918 48 105 04

17 दिसंबर 7006 87 95 01

18 दिसंबर 7060 54 95 04

19 दिसंबर 7126 66 00 01

20 दिसंबर 7205 80 128 02

chat bot
आपका साथी