केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज पत्नी सहित कोरोना पॉजिटिव

जिला कांगड़ा में शुक्रवार को राजोल कोटला से पांच माह के बच्चे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:14 PM (IST)
केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज पत्नी सहित कोरोना पॉजिटिव
केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज पत्नी सहित कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शुक्रवार देर रात भारद्वाज ने खुद इस बात की पुष्टि की। जिले में राजोल कोटला से पांच माह के बच्चे समेत कोरोना संक्रमण के कुल 39 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 30 लोगों ने इस बीमारी को मात भी दी।

केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज और उनकी पत्नी का गत दिन ही कोरोना टेस्ट हुआ था। शुक्रवार को उन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद वह होम आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह एहतियातन खुद को क्वारंटाइन कर लें या टेस्ट करवा लें।

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित पाए लोगों में कैरवां पालमपुर की 68 वर्षीय वृद्धा, बुलाटा जसवां कोटला की 50 वर्षीय महिला, सुरवंड जिला चंबा की 70 वर्षीय महिला, सरसौवा पालमपुर का 57 वर्षीय व्यक्ति, भलवाल जसवां डाडासीबा की 72 वर्षीय वृद्धा, ऊना का 48 वर्षीय व्यक्ति, राजोल कोटला की 33 व 26 वर्षीय महिला के साथ पांच माह का बच्चा, कथोग ज्वालामुखी की सात साल की बच्ची, घरोह का 66 वर्षीय व्यक्ति, टीकाबणी धर्मशाला की 21 वर्षीय युवती, इंदौरा का 60 वर्षीय, सिद्धपुरघाड़ का 49 वर्षीय, रक्कड़ सिद्धबाड़ी का 22 वर्षीय युवक, इंदौरा की 40 वर्षीय महिला, दौलतपुर का 70 वर्षीय, धंगराला बणी देहरा का 38 वर्षीय, जवाली का 38 वर्षीय, डोहब का 48 वर्षीय, नरेटी का 58 वर्षीय, रेहलू का 23 वर्षीय, ज्वालामुखी की 25 वर्षीय युवती और वार्ड नंबर 11 जिला ऊना का 17 वर्षीय नाबालिग शामिल है।

इसके अलावा कोहाला कांगड़ा का 46 वर्षीय व्यक्ति, नंदपुर भटोली की 28 वर्षीय महिला, ज्वालामुखी का 55 वर्षीय, खुंडियां का 44 वर्षीय, भौरा पालमपुर का 49 वर्षीय, थला कंडी पालमपुर का 43 वर्षीय, सेना अस्पताल पालमपुर से 36 वर्षीय युवक, हलेड़ फकलोह का 28 वर्षीय युवक, देहरा का 56 वर्षीय व्यक्ति, बीड़ बैजनाथ की 59 वर्षीय महिला, जसूर की 50 वर्षीय महिला व 56 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 2036 पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मामले 510 हैं। अब तक 37 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी