हिमाचल में कोरोना से 321 लोग हुए संक्रमित, 12 की गई जान

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 321 नए पाजिटिव केस आए हैं। इसके साथ ही 691 संक्रमितों के स्वस्थ होने से कांगड़ा व मंडी जिलों को छोड़ सभी दस जिलों में 500 से कम एक्टिव केस रह गए हैं।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:08 PM (IST)
हिमाचल में कोरोना से 321 लोग हुए संक्रमित, 12 की गई जान
हिमाचल में कोरोना से 321 लोग हुए संक्रमित। प्रतीकात्मक

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 321 नए पाजिटिव केस आए हैं। इसके साथ ही 691 संक्रमितों के स्वस्थ होने से कांगड़ा व मंडी जिलों को छोड़ सभी दस जिलों में 500 से कम एक्टिव केस रह गए हैं। रिकवरी रेट 96.25 हो गया है।

हमीरपुर में तीन, कांगड़ा, चंबा व सिरमौर में दो-दो, ऊना, सोलन व मंडी में एक-एक की मौत हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 1,98,876 हो गई है, जबकि 1,91,041 ने कोरोना को मात दी है।

कांगड़ा में 76, शिमला में 50, चंबा में 40, मंडी में 39, हमीरपुर में 28, कुल्लू में 20, ऊना में 19, सोलन में 17, बिलासपुर में 10, सिरमौर में 10, किन्नौर में नौ और लाहुल स्पीति में तीन नए केस आए हैं।

मंडी में 188, कांगड़ा में 129, हमीरपुर में 81, शिमला में 68, चंबा में 56, सिरमौर में 35, ऊना में 35, सोलन में 33, कुल्लू में 22, किन्नैार में 22, बिलासपुर में 15 और लाहुल स्पीति में सात लोग स्वस्थ हुए है।

43956 को दी वैक्सीन

प्रदेश में मंगलवार को 43956 को वैक्सीन दी गई, जिसमें 18 से 44 वर्ष के 33794 लोगों को पहली डोज दी गई। अभी तक इस आयुवर्ग में 169391 को पहली डोज दी गई है।

18 प्लस के लिए आनलाइन बुकिंग से ही लगेगा टीका

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के निदेशक डा. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रदेश में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण आनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा। इस वर्ग के लिए कोविन पोर्टल पर 21 जून तक पंजीकरण तथा टीकाकरण सत्र की प्री-शेड्यूल बुकिंग कर सकते हैं। इसके बाद इस आयु वर्ग के लिए केंद्र द्वारा निश्शुल्क उपलब्ध करवाई जाने वाली वैक्सीन के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय तथा दुर्गम क्षेत्रों में इस आयु वर्ग के लाभाॢथयों के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आनसाइट बुकिंग के विकल्प सहित टीकाकरण सत्र तैयार किए जा सकते है।

कोविड केयर एप का 984 ने लिया लाभ

कोविड केयर एप से दी जारी रही सुविधा का 24 दिन में 984 कोरोना पाजिटिव लोगों ने लाभ लिया है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 22 मई को किया था। हिमाचल कोविड केयर ऐप अब एपल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

इसका उद्देश्य बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले विशेषकर होम आइसोलेट लोगों को चिकित्सकों से जोडऩा, उनके स्वास्थ्य मानदंडों की निरंतर निगरानी करना तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता होने पर उन्हें शीघ्र अस्पताल शिफ्ट करने का निर्णय लेना है।

chat bot
आपका साथी