आलमपुर-हारसीपतन सड़क पर खर्च होंगे 32 करोड़ रुपये

संवाद सहयोगी जयसिंहपुर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आलमपुर-हारसीपतन सड़क के अच्छ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 04:09 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 04:09 AM (IST)
आलमपुर-हारसीपतन सड़क पर 
खर्च होंगे 32 करोड़ रुपये
आलमपुर-हारसीपतन सड़क पर खर्च होंगे 32 करोड़ रुपये

संवाद सहयोगी, जयसिंहपुर : जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आलमपुर-हारसीपतन सड़क के अच्छे दिन आने वाले हैं। दशकों से उठ रही इसके सुधारीकरण की मांग को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। करीब लगभग 32 करोड़ की डीपीआर को स्वीकृति मिल गई है। 26 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण का कार्य तीन वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है।

इससे पहले विश्व बैंक की टीम ने भी सड़क का निरीक्षण किया था। मार्ग को 10 मीटर चौड़ा करने की बात कही गई थी लेकिन योजना सिरे नहीं चढ़ पाई थी। विधायक रविन्द्र धीमान के प्रयासों से 26 किलोमीटर आलमपुर-हारसीपतन सड़क के सुधारीकरण के लिए भेजी गई डीपीआर को सरकार की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत आलमपुर से लेकर हारसीपतन तक सड़क को 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस दौरान सड़क को सीधा करने पर विशेष ध्यान रहेगा। हालांकि आलमपुर, सकोह, कंगेहन्न, अपर लंबागांव व लोअर लंबागांव बाजार में सड़क की चौड़ाई कम है। कंगेहन में मंद खड्ड पर साढ़े 11 करोड़ रुपये से बन रहे पुल का निर्माण कार्य अपने अंतिम पड़ाव पर है। विधायक रविन्द्र धीमान ने इसके लिए मुख्यंमत्री का आभार जताया है। उधर लोक निर्माण के अधीशासी अभियंता आरके धीमान ने बताया कि तकनीकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए करीब एक से डेढ़ माह लगेगा और इसके बाद टेंडर लगा दिए जाएंगे। सड़क को सीधा करने की कोशिश की जाएगी और इससे दूरी भी कम होगी। विधायक रविद्र धीमान ने कहा कि आलमपुर-हारसीपतन सड़क को भवारना झूंगा देवी सड़क की तरह बनाना उनका उद्देश्य था और अब सरकार ने मंजूरी दे दी है। सड़क का योजनाबद्ध तरीके से सुधारीकरण होगा।

chat bot
आपका साथी