सरकारी भूमि पर कब्जा कर काट डाले 31 पेड़

संवाद सूत्र जवाली उपमंडल जवाली के तहत पंचायत नरगाला के सोहड़ा गांव में एक व्यक्ति ने सरका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:00 AM (IST)
सरकारी भूमि पर कब्जा कर काट डाले 31 पेड़
सरकारी भूमि पर कब्जा कर काट डाले 31 पेड़

संवाद सूत्र, जवाली : उपमंडल जवाली के तहत पंचायत नरगाला के सोहड़ा गांव में एक व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर 31 पेड़ काट दिए हैं। इस संबंध में शिकायत सोहड़ा निवासी भूरी सिंह ने 28 अक्टूबर को वन विभाग जवाली के बीट अधिकारी संजय शर्मा से की थी। इस पर कार्रवाई न होने पर भूरी सिंह ने शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प में 18 जनवरी को की। अब सीएम कार्यालय के आदेश पर बीओ जवाली ने सरकारी भूमि की निशानदेही करवाई तो 31 पेड़ काटे हुए पाए गए हैं। आरोपित को कुछ साल पहले सरकारी भूमि अलॉट हुई थी लेकिन उसने सरकारी भूमि पर भी कब्जा कर लिया था और पेड़ काट दिए थे। विभाग को आरोपित ने लिखित में दिया है कि वह सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं करेगा। बीओ संजय शर्मा ने बताया कि आरोपित से जुर्माना वसूल किया जाएगा।

........................

संसारपुर टैरेस बैरियर में मिला व्यक्ति का शव

संवाद सूत्र, संसारपुर टैरेस : आबकारी एवं कराधान बैरियर संसारपुर टैरेस कार्यालय की दीवार के साथ अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृत व्यक्ति की पहचान शौंकी के रूप में हुई है और वह पंजाब का रहने वाला है। शैंकी पिछले दो सप्ताह से बैरियर के समीप घूम रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी