तीन विद्यार्थियों समेत 30 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता धर्मशाला केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला के नौवीं कक्षा के दो बच्चों व कालेज फार हायर तिब्बतियन स्टडी सराह के एक छात्र समेत मंगलवार को जिलेभर में 30 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:06 PM (IST)
तीन विद्यार्थियों समेत 30 कोरोना संक्रमित
तीन विद्यार्थियों समेत 30 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला के नौवीं कक्षा के दो बच्चों व कालेज फार हायर तिब्बतियन स्टडी सराह के एक छात्र समेत मंगलवार को जिलेभर में 30 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

संक्रमित हुए लोग टांडा, वार्ड नौ कांगड़ा, जवाहर नगर धर्मशाला, नटेहड़, स्पैरा, चाहड़ी, अंबाड़ी, सुलह, जोगेंद्रनगर, हारमिटा, चीलगाड़ी, योल कैंट, केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला, पासु, आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला, लांझणी, घरोह, घनेटा, नैहरनपुखर व कोतवाली बाजार क्षेत्रों के हैं। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या 253 हो गई है। उपचाराधीन सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है। होम आइसोलेट लोगों को घर-द्वार दवाएं व आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी बनाने व मास्क पहनने की अपील की है।

.

कोरोना/वैक्सीन मीटर

-24 घंटे में नए मामले : 30

-कुल सक्रिय मामले : 253

-24 घंटे में टीकाकरण : 13,240

-अब तक कुल टीकाकरण : 25,30,967

chat bot
आपका साथी