जवाली में 82 रैपिड टेस्ट में 29 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव अाने से लाेगों में दहशत

जवाली में कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों की मौत से जवाली उपमंडल सहमा हुआ नजर आ रहा है। हर व्यक्ति पूरी एहतियात बरत रहा है। 29 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 82 लोगों के रैपिड टैस्‍ट लिए गए।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:15 AM (IST)
जवाली में 82 रैपिड टेस्ट में 29 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव अाने से लाेगों में दहशत
जवाली में कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।

जवाली, जेएनएन। जिला कांगड़ा के उपमंडल जवाली में कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। कारोना संक्रमण होने से हर कोई जवाली उपमंडल में सहमा हुआ नजर आ रहा है। कोरोना महामारी के चलते हर व्यक्ति पूरी एहतियात बरतते हुए अपने अपने थ्रोट सैंपल देने व रैपिड टेस्ट करवाने के लिए सिविल अस्पताल जवाली में पहुंचा।

जिसमें विभिन्न विभिन्न स्थानों से आए लोगों के स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मनीष धीमान, डॉ पूजा, फार्मासिस्ट संजय, दंत तकनीशियन सुनील धीमान, लैब तकनीशियन शालिनी, मनीश, दलजीत की टीम द्वारा सिविल अस्पताल में 104 लोगों के थ्रोट सैंपल लिए गए। वहीं जितेंद्र, फार्मासिस्ट भारत भूषण, नीलम, वार्ड सिस्टर शरिष्टा की टीम ने 82 लोगों के रैपिड टैस्‍ट लिए।

इन 82 रैपिड टेस्टों में 29 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले पूरे अस्पताल को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवराज, पिंकू व रजनी ने सैनिटाइज किया। तथा थ्रोट सैंपल देने आए लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाते हेतु दूर-दूर बैठाया गया तथा सही ढंग से मास्क पहने की हिदायत दी गई।

यह बोले एसएमओ जवाली

एसएमओ जवाली डा. अमन दुबे ने बताया कि सिविल अस्पताल जवाली में बीते कल 104 लोगों के थ्रोट सैंपल लिए गए हैं जिनको टेस्ट के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिनकी रिपोर्ट शनिवार को शाम तक आ जाएगी। वहीं 82 रैपिड टेस्ट किए गए जिसमें 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना काम से बाहर न निकलें मास्क सही ढंग से पहने हाथों को सैनिटाइज करें तथा हाथों को साबुन से बार बार धोएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। वहीं सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक करे। ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी