276 ने कोरोना को दी मात, 149 संक्रमित

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में मंगलवार को 276 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। साथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 01:18 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 01:18 AM (IST)
276 ने कोरोना को दी मात, 149 संक्रमित
276 ने कोरोना को दी मात, 149 संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में मंगलवार को 276 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। साथ ही 149 वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।

सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में अभी तक 44758 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इनमें से 42173 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 1595 हैं और जिले में 986 मरीजों की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि टांडा अस्पताल में उपचाराधीन नादौन के 65 वर्षीय व्यक्ति, सिविल अस्पताल फतेहपुर में उपचाराधीन कोहलरी फतेहपुर की 62 वर्षीय महिला और होम आइसोलेशन में रह रहे बुरली कोठी के 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग जिले के विभिन्न क्षेत्रों के हैं।

........................

देहरा में कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, देहरा : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने मंगलवार को देहरा में लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया। कलाकार पुरुषोत्तम कुमार ने देहरा बाजार व सुनेहत में कोरोना से बचाव का संदेश दिया। साथ ही नियमों का पालन करने का संदेश दिया। कलाकार ने बताया कि यदि सावधानी से नियमों का पालन करेंगे तो वैश्विक महामारी छू भी नहीं पाएगी।

.................

अरुण मेहरा ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपे 500 स्टीमर

संवाद सहयोगी, नगरोटा बगवां : विधायक अरुण मेहरा ने मंगलवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग को 500 स्टीमर भेंट किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टीमर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से घरों में आइसोलेट कोरोना संक्रमितों तक पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राशन किट, सैनिटाइजर, आक्सीमीटर व अन्य सामान सेवा के रूप में लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी