जेएनवी पपरोला के पांच बच्चों समेत 27 संक्रमित

जागरण संवाददाता धर्मशाला जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। रविवार को भी स्कूल के पांच विद्यार्थी संक्रमित हुए थे जबकि सोमवार को भी पांच और बच्चे वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से स्कूल प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 01:58 AM (IST)
जेएनवी पपरोला के पांच बच्चों समेत 27 संक्रमित
जेएनवी पपरोला के पांच बच्चों समेत 27 संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। रविवार को भी स्कूल के पांच विद्यार्थी संक्रमित हुए थे, जबकि सोमवार को भी पांच और बच्चे वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से स्कूल प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है।

सोमवार को जेएनवी पपरोला के पांच विद्यार्थियों समेत जिलेभर में कोरोना संक्रमण के 27 मामले आए हैं। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिदल ने बताया कि संक्रमित हुए लोग होल्टा कैंट, गांधी ग्राम बैजनाथ, डरोह, घुमारवीं, नरवाणा, भुआना, अपर गमरु, सुनेहत, पंडोल रोड बैजनाथ, गुरचाल, जयसिंहपुर, बमोटी फतेहपुर, बहादुरपुर, धर्मशाला व चड़ी क्षेत्रों के हैं। इसके अलावा 31 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

.

कोरोना मीटर

-24 घंटे में नए मामले : 27

-कुल सक्रिय मामले : 220

-24 घंटे में टीकाकरण : 1170

-अब तक कुल टीकाकरण : 25,82,503

chat bot
आपका साथी