जवाली की हार पंचायत में रोजगार मेला कल, 256 को मिलेगी नौकरी

जेड प्लस आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड द्वारा 16 अप्रैल को हार पंचायत में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अविनाश शर्मा ने बताया कि जेड सिक्योरिटी आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ 256 पदों को भरने के लिए एमओयू साइन हुआ है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 04:49 PM (IST)
जवाली की हार पंचायत में रोजगार मेला कल, 256 को मिलेगी नौकरी
जवाली में रोजगार मेले में 256 लोगों को रोजगार मिलेगा। जागरण आर्काइव

जवाली, संवाद सूत्र। जेड प्लस आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड द्वारा 16 अप्रैल को हार पंचायत में 10 बजे से शाम छह बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अविनाश शर्मा ने बताया कि जेड सिक्योरिटी आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ 256 पदों को भरने के लिए एमओयू साइन हुआ है। इसमें जनरल वर्कर हेल्पर लेबर के 256 पद भरे जाएंगे।

इन पदों के लिए आयु सीमा 24 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक निर्धारित की गई है। जनरल वर्कर हेल्पर लेबर के पदों का वेतन सीटीसी 12 हजार रुपये होगी। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का कार्य क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और बिलासपुर जिला में ही रहेगा। प्रदेश के कोई भी इच्छुक पुरुष उम्मीदवार इन पदों के लिए इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों का ड्यूटी टाइम 9 घंटे रहेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ग्राम पंचायत हार में 16 अप्रैल को भी ज्वाइनिंग लेटर दे दिए जाएंगे।

अभ्यर्थियों का चयन हिमाचल प्रदेश की सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा कंप्यूटर जानकारी और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा सुबह 11:00 बजे ग्राम पंचायत हार में आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी कंपनी द्वारा चयनित होंगे, उन्हें आवेदन शुल्क 1050 जमा करवाना होगा। केवल वही अभ्यर्थी कैंपस इंटरव्यू में भाग लें जिन्हें रोजगार की बेहद जरूरत हो। कंपनी द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची कंपनी प्रबंधन संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर देगा। अभ्यर्थी इंटरव्यू के दिन अपने साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, हॉस्पिटल अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया हो। इसके अलावा हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ में अवश्य लाएं।

chat bot
आपका साथी