ट्रांसफार्मर लगाते खंभे से झटका खाकर नीचे गिरा 25 वर्षीय युवक, गंभीर हालत में आइजीएमसी रेफर

Current Shock बिजली का ट्रांसफार्मर लगाते समय एक 25 वर्षीय युवक को करंट का झटका लग गया। हादसे में युवक खंभे से करीब 15 फीट नीचे जा गिरा। बिहार निवासी कामगार सुनील को गंभीर हालत मेंं आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 01:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 01:47 PM (IST)
ट्रांसफार्मर लगाते खंभे से झटका खाकर नीचे गिरा 25 वर्षीय युवक, गंभीर हालत में आइजीएमसी रेफर
बिजली का ट्रांसफार्मर लगाते समय एक 25 वर्षीय युवक को करंट का झटका लग गया।

सोलन, जेएनएन। बिजली का ट्रांसफार्मर लगाते समय एक 25 वर्षीय युवक को करंट का झटका लग गया। हादसे में युवक खंभे से करीब 15 फीट नीचे जा गिरा। बिहार निवासी कामगार सुनील को गंभीर हालत मेंं आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला सोलन से 10 किलोमीटर दूर नौणी के पास का है, जहां नए ट्रांसफार्मर को लगाने का काम चल रहा था।

बिजली बोर्ड की तरफ से यह कार्य सोलन के एक ठेकेदार को अवार्ड किया गया था। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि लड़का करंट लगने से गिरा है या गिरने का कोई और कारण है। बिजली विभाग ने बताया लड़का खंभे से गिर गया है, जिसकी हालत गंभीर है। एक्सईएन विकास गुप्ता ने बताया कि बिजली की तारों में सप्लाई बंद थी।

chat bot
आपका साथी