दो बच्चियों समेत 25 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:03 PM (IST)
दो बच्चियों समेत 25 कोरोना संक्रमित
दो बच्चियों समेत 25 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 25 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 28 ने वैश्विक महामारी को मात दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में अबतक 2963 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 188 मामले सक्रिय हैं। साथ ही वैश्विक महामारी से 62 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोगों में बीरता निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, हरनोटा नगरोटा सूरियां निवासी 65 वर्षीय महिला, परागपुर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति व 27 वर्षीय महिला, पालमपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, चलवाड़ा फतेहपुर निवासी नौ वर्षीय बच्ची, जवाली निवासी 32 वर्षीय महिला व 39 वर्षीय पुरुष, सुलह पालमपुर निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति, हटली निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति व हटली निवासी 41 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा चौबीन की 36 वर्षीय महिला, तलवाड़ जयसिंहपुर की 38 वर्षीय महिला, तलवाड़ जयसिंहपुर की पांच वर्षीय बच्ची, यहीं की 48 वर्षीय महिला, सेराथाना नगरोटा बगवां का 53 वर्षीय पुरुष, भड़ियाड़ा कांगड़ा की 75 वर्षीय महिला, टुंडी भटियात का 53 वर्षीय पुरुष, पुराना कांगड़ा का 30 वर्षीय व्यक्ति, 62 वर्षीय बुजुर्ग व 35 वर्षीय व्यक्ति, बोह कांगड़ा का 29 वर्षीय पुरुष, शाहपुर का 65 वर्षीय व 51 वर्षीय व्यक्ति व जदरांगल कांगड़ा की 26 वर्षीय युवती भी संक्रमित पाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें। साथ ही बाजारों में शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी