कांगड़ा में कोरोना के 22 नए मामले, 25 हुए स्वस्थ

जिला कांगड़ा में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले आए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:29 PM (IST)
कांगड़ा में कोरोना के 22 नए मामले, 25 हुए स्वस्थ
कांगड़ा में कोरोना के 22 नए मामले, 25 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जिला कांगड़ा में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले आए। इसके अलावा 25 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमित पाए गए लोग अणुकलां हमीरपुर, मैक्लोडगंज, पंगाला भट्टू बैजनाथ, मलां नगरोटा बगवां, जाहू, भोरंज, नोरबुलिका धर्मशाला, बासा बजीरा, परौर, नंगल देहरा, मटौर, जलेरी नादौन, अंबाड़ी, रेहलू, खबली, बरोटा फतेहपुर, जवाली, बालकरूपी, जयसिंहपुर व वार्ड नंबर तीन बोदा क्षेत्रों से हैं।

उपायुक्त डा. निपुण जिदल ने बताया कि जिले में अब कोरोना के सक्रिय मामले 335 हैं। सभी संक्रमितों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है। कोविड प्रोटोकाल का सभी नागरिकों को पालन सुनिश्चित करना होगी और टीकाकरण भी इसी का हिस्सा है। खांसी, बुखार के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं। सार्वजनिक स्थलों पर भी शारीरिक दूरी रखकर मास्क का उपयोग जरूरी है।

24 घंटे में नए मामले : 22

-कुल सक्रिय मामले : 335

-24 घंटे में टीकाकरण : 3384

-कुल टीकाकरण : 16,24,392

chat bot
आपका साथी