एसडीएम कोर्ट कांगड़ा की कर्मचारी समेत 212 संक्रमित

नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 14 कंड के 10 लोगों व एसडीएम कोर्ट की महिला कर्मचारी समेत 212 लोग संक्रमित हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:51 PM (IST)
एसडीएम कोर्ट कांगड़ा की कर्मचारी समेत 212 संक्रमित
एसडीएम कोर्ट कांगड़ा की कर्मचारी समेत 212 संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 14 कंड के 10 लोगों व एसडीएम कोर्ट कांगड़ा की महिला कर्मचारी समेत शुक्रवार को जिले में कोरोना के 212 नए मामले आए हैं। इससे पहले 12 अप्रैल को जिले में 249 मामले आए थे। जिले में 156 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को नगरोटा बगवां, रानीताल, जसूर, जयसिंहपुर, ज्वालामुखी, पालमपुर, घुग्घर, गरला, गोपालपुर, भरनाल, सीएसआइआर पालमपुर, विवेकानंद हॉस्टल टांडा, पटोला, शाहपुर, सिद्धबाड़ी धर्मशाला, दरकाटी, जवाली, भनाला, ढसोली, फतेहपुर, जसूर, दुरगेला, रैहन, सूरजकूंड, दौलतपुर, चैलियां धर्मशाला, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रैहन, भोल, कोटला, भटोली, झियोल, तंगरोटी, गुरद्वारा रोड धर्मशाला, ढलियारा, कोटला, गाहलियां, चनौर, हारचक्कियां, शाहपुर, जसाई बड़ोह, अपर लंबागांव, कंगैण, कोसरी, हलेड़, पुढ़बा, थुरल, सलोह, भडियाड़ा, ढुगियारी, योल, टांडा, कांगड़ा, मसैरना पालमपुर, गंगथ, नादौन, गलोड़, डिपो बाजार धर्मशाला, कोतवाली बाजार, कोहाला, घुरकड़ी, सिहुंता, दाड़ी, मनियाला, देहरा, हाउसिग बोर्ड कॉलोनी कांगड़ा, अब्दुल्लापुर, पपरोला, भड़वार, खन्नी, मतलाहड़, नगरोटा सूरियां, अमलेला, कटोरा, चलबाड़ा जवाली, झगनोली व बैजनाथ क्षेत्र के लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 11,793 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9893 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में 1540 एक्टिव केस हैं और कोरोना से 258 लोगों की मौत हो चुकी है।

बैजनाथ का लोअर कुंसल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : कोरोना के मामले बढ़ने पर प्रशासन ने बैजनाथ के लोअर कुंसल गांव को 22 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इससे कुछ दिन पहले प्रशासन ने अपर कुंसल गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। इस पूरे क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। यहां दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। वीरवार को लोअर कुंसल गांव में सात के करीब कोरोना के नए मामले सामने आए थे। इसके बाद एसडीएम बैजनाथ ने शुक्रवार को गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। गांव के आसपास की दुकानें शनिवार व सोमवार को सुबह नौ से 11 बजे तक खुली रहेंगी।

chat bot
आपका साथी