आइजीएमसी और टांडा अस्‍पताल से चंबा भेजे 21 डॉक्टर, नौ सितंबर के तबादला आदेश में हुआ संशोधन

DoctorsTransfers इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा (टीएमसी) के 21 डॉक्टरों के संशोधित तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनाती दी गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:40 AM (IST)
आइजीएमसी और टांडा अस्‍पताल से चंबा भेजे 21 डॉक्टर, नौ सितंबर के तबादला आदेश में हुआ संशोधन
प्रदेश के दो बड़े अस्‍पताल से 21 चिकित्‍सकों के तबादले कर दिए गए हैं।

टांडा/शिमला, जेएनएन। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा (टीएमसी) के 21 डॉक्टरों के संशोधित तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनाती दी गई है। डॉक्टरों के नौ सितंबर को हुए तबादला आदेश में संशोधन हुआ है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान की ओर से जारी तबादला आदेश के मुताबिक एनॉटमी की सहायक प्रोफेसर डॉ. अनु डोगरा को आइजीएमसी से चंबा भेजा गया है।

फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा शर्मा को आइजीएमसी से चंबा, मनोचिकित्सा विभाग में प्रोफेसर डॉ. युवराज को आइजीएमसी से चंबा, पैथोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ललिता नेगी को आइजीएमसी से चंबा और इसी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. अक्षय राणा का चंबा तबादला किया गया है। सामान्य मेडिसन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रेम को आइजीएमसी शिमला से चंबा भेजा गया है। इसी विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्त डॉ. संदीप राठौर व डॉ. भूपेंद्र कुमार को आइजीएमसी से चंबा तबदील किया गया है।

टीएमसी के पीडियाट्रिक्स विभाग में प्रोफेसर डॉ. आर एस जसवाल को चंबा भेजा गया है। टीएमसी में सामान्य सर्जरी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमर वर्मा को चंबा, सामान्य सर्जरी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. रशपाल सिंह को चंबा, ऑर्थोपेडिक विभाग में एसोसिएट सहायक प्रोफेसर डॉ. लोकेश ठाकुर का चंबा तबादला किया गया है। आइजीएमसी में ईएनटी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जगदीप ठाकुर को चंबा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवीण पंवर को आइजीएमसी से चंबा, ओबीजी विभाग के दो डॉक्टरों प्रो. डॉ राजीव सूद व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित गुप्ता को चंबा भेजा गया है।

एनेस्थीसिया विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविकांत डोगरा व डॉ. श्याम भंडारी को चंबा भेजा गया है। डॉ. श्याम भंडारी टीएमसी में और रविकांत डोगरा आइजीएमसी में नियुक्त थे। टीएमसी में रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नरवीर सिंह को चंबा तबदील किया गया है। डेंटिस्ट्री विभाग में डॉक्टर रंजना को आइजीएमसी से चंबा जबकि इसी विभाग में प्रोफेसर डॉ. गुरु प्रसाद को डेंटल कॉलेज शिमला से चंबा भेजा गया है।

कमलेश कुमार पंत केंद्र में अतिरिक्त सचिव इंपेनल

केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से देश के 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सेवारत आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव पद पर इंपेनल किया गया है। केंद्र में इंपेनल होने वालों में हिमाचल प्रदेश काडर के कमलेश कुमार पंत भी शामिल हैं। वर्ष 1993 बैच के आइएएस अधिकारी को इंपेनलमेंट दी गई है।

chat bot
आपका साथी