Kangra Coronavirus Cases: कांगड़ा जिले में 21 लोगों ने तोड़ा दम, 1526 संक्रमित

Kangra Coronavirus Cases कांगड़ा जिले में मंगलवार को 21 कोरोना संक्रमितों की डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा व कोविड अस्पताल धर्मशाला में मौत हो गई। साथ ही 1526 संक्रमित हुए हैं। राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने पपरोला में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का दौरा किया।

By Edited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:00 AM (IST)
Kangra Coronavirus Cases: कांगड़ा जिले में 21 लोगों ने तोड़ा दम, 1526 संक्रमित
कांगड़ा जिले में मंगलवार को 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Kangra Coronavirus Cases, कांगड़ा जिले में मंगलवार को 21 कोरोना संक्रमितों की डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा व कोविड अस्पताल धर्मशाला में मौत हो गई। साथ ही 1526 संक्रमित हुए हैं। दम तोड़ने वालों में घुग्घर की महिला, देहरा का पुरुष, बड़ोटी का युवक, भटोली फकोरियां की महिला, धनेटा की महिला, जवाली का वृद्ध, सुजानपुर की महिला, गरली परागपुर की महिला, रमेहड़ की महिला, नौरा की महिला, ज्वालामुखी का पुरुष, मस्सल का पुरुष, दौलतपुर का पुरुष, गदियाड़ा का वृद्ध, चौबीन चौक का पुरुष, हरसर की महिला, शिवनगर घरोह का पुरुष, कोटलू थुरल की महिला, ठानपुरी का पुरुष, समाणा का पुरुष व देहरा का पुरुष शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग फरेढ़, खौली, मंझग्रां, दुरगेला, वन विभाग कार्यालय खुंडियां, चंबा, हमीरपुर, पंचरुखी, राजा का तालाब, मुंढ़ी, धीरा, सरोत्री, अरला, पालमपुर, खैरा, बनूरी, मारंडा, बंदला, घुग्घर, कंडी पालमपुर, भट्टू समुला, रैहन, फतेहपुर, इंदौरा, जवाली, गोलवां, कंदौड़, धमेटा, पंदेहड़, चड़ी, पंजाब नेशनल बैंक संसारपुर टैरेस, बगली, बणे दी हट्टी, खरट, स्लेट गोदाम, कुकाहड़, सिविल अस्पताल भवारना, संसाल, पट्टा, सिद्धपुर, दाड़ी, सिद्धबाड़ी, सकोह, शामनगर, मैक्लोडगंज, घरोह, खनियारा, धर्मशाला, चामुंडा, भागसूनाग, नगरोटा बगवां, धर्मकोट व कोतवाली बाजार क्षेत्रों के हैं।

इसके अलावा चीलगाड़ी, सिविल लाइन धर्मशाला, नरवाणा, कच्छियारी, चैतडू, डढंब, राजोल, अनसुई, लदबाड़ा, लपियाणा, बसनूर, डोहब, रैत, छतड़ी, कांगड़ा, टांडा, सिहुंता, जय¨सहपुर, लंबागांव, थुरल, बैराघट्टा, मस्सल, चच्चियां, जौंटा, हरसर, सकड़ी, घाड़ जरोट, अमलेला, बिलासपुर, टीसीवी स्कूल कैंट धर्मशाला, डाडासीबा, नंगल, रक्कड़, चनौर, ढलियारा, लगडू, हरिपुर, सुरानी, बासा, नूरपुर, पासू, राजोल, मनेड़, नंदेहड़, मटौर, तियारा, ढुगियारी, इच्छी, ललेहड़, समीरपुर, मसरेहड़, बीरता, पुलिस लाइन धर्मशाला, जलाड़ी, मसरूर, गालियां, जमानाबाद, डूंगा बाजार कांगड़ा व सुधेड़ क्षेत्रों से हैं।

वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में कोविड-19 के मामले पाए जाने पर ऑफिस को अगले 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। एसओपी के तहत कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा और 14 मई को खोला जाएगा। साथ ही विद्युत विभाग मंडल कार्यालय देहरा भी दो दिन के लिए बंद रहेगा। विभाग के मंडल कार्यालय में तीन लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। अधिशासी अभियंता कुलदीप ¨सह राणा ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

इंदु गोस्वामी ने किया कोविड हेल्थ सेंटर पपरोला का दौरा

राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने मंगलवार को राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला में चलाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का दौरा किया। उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी की ओर से संक्रमितों को भोजन उपलब्ध करवाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि संकट इस घड़ी में अन्नपूर्णा सोसायटी की पहल सराहनीय है। उन्होंने एक दिन का भोजन व फल मुहैया करवाने की बात भी कही। उन्होंने लोगों से अपील की कि मानवता की सेवा के लिए सभी आगे आएं। उन्होंने स्वयं मरीजों के लिए दोपहर का भोजन भी पैक करवाया। इस मौके पर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय सोनी, वीरेंदर राणा, दिलीप बहल, एमपी सूद, सतीश कौल, सुशील राणा, राकेश तीखु, अजय कटोच, शशि राणा, आशिश कौड़ा, विक्की चौहान व तहसीलदार बैजनाथ पवन ठाकुर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी