शिविर में 200 युवाओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी नगरोटा बगवां बाल मेला समिति नगरोटा बगवां ने सोमवार को पूर्व मंत्री जीएस बाली क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:15 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:15 AM (IST)
शिविर में 200 युवाओं ने किया रक्तदान
शिविर में 200 युवाओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, नगरोटा बगवां : बाल मेला समिति नगरोटा बगवां ने सोमवार को पूर्व मंत्री जीएस बाली की जन्मतिथि से एक दिन पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 200 युवाओं ने रक्तदान किया। टांडा अस्पताल के ब्लड सेंटर से डा. सौरभ शर्मा व डा. विकास नैयर के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में सेवाएं दीं।

जीएस बाली ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन व कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए इस बार सादगी से जन्मतिथि मनाने का फैसला लिया है। बाल मेला समिति की ओर से हर साल आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को रद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार जो जरूरतमंद डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा या आइ हास्पिटल मारंडा से आंखों का आपरेशन करने संबंधी प्रमाणपत्र नगरोटा बगवां वेलफेयर सोसायटी के पास जमा करवाएंगे, उनका ही मुफ्त आपरेशन करवाया जाएगा। नगरोटा हलके के हर जरूरतमंद को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा सरकारी स्कूलों के जमा दो के टापर जो कि सरकारी संस्थानों में प्रवेश लेंगे, ऐसे आठ बच्चों को प्रतिमाह 2000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए 110 बूथ पर वालीबाल किट उपलब्ध करवाई जाएगी। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा, सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां व बड़ोह अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बांटे जाएंगे। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रधान मान सिंह चौधरी, त्रिसेन, पवन ठाकुर, अजय सपैया, सचिन कैंडी, स्वरूप चौहान, अमित, एनएसयूआइ एवं यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी