बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के 19 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार

संवाद सूत्र कांगड़ा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के 19 प्रशिक्षुओं को रोजगार मिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:53 PM (IST)
बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के 
19 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार
बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के 19 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार

संवाद सूत्र, कांगड़ा : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के 19 प्रशिक्षुओं को रोजगार मिला है। आठ का चयन ट्राई फेज प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु के मोहाली प्लांट के लिए, नौ का जेए आनंद समूह राजस्थान तथा दो प्रशिक्षुओं का चयन कार्वे इनोटेक लिमिटेड में हुआ है।

विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक्स एवं संचार इंजीनियरिग अरुण भारती ने चयनित प्रशिक्षुओं को बधाई दी है। अरुण भारती ने बताया कि चयनित बच्चों को शुरुआत में 12000 से 17000 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से रहने व खाने की सुविधा मिलेगी। अन्य भत्ते भी समय-समय पर प्रदान किए जाएंगे। प्रधानाचार्य संजीव कुमार गौतम ने इंजीनियर अरविद कटोच एवं इलेक्ट्रानिक्स के विभागाध्यक्ष अरुण भारती के प्रयासों की सहारना की है। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षुओं की पढ़ाई के अलावा सर्वांगीण विकास के लिए अन्य गतिविधियां समय-समय पर करवाई जाती हैं।

chat bot
आपका साथी