आइटीआइ शाहपुर में 182 अभ्यर्थियों की हुई स्पॉट एडमिशन

संवाद सूत्र शाहपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) शाहपुर में मंगलवार को दूसरे दिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 09:16 PM (IST)
आइटीआइ शाहपुर में 182 अभ्यर्थियों की हुई स्पॉट एडमिशन
आइटीआइ शाहपुर में 182 अभ्यर्थियों की हुई स्पॉट एडमिशन

संवाद सूत्र, शाहपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) शाहपुर में मंगलवार को दूसरे दिन हुई स्पॉट एडमिशन में 182 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। मेरिट आधार पर 124 फ्री सीटें व छह पेमेंट सीटें भरी गई। 21 अक्टूबर को पास प्रतिशतता से ऊपर और 55 प्रतिशत तक वाले अभ्यर्थी तथा 22 व 23 अक्टूबर को किसी भी प्रतिशतता वाले अभ्यर्थी संस्थान में रिक्त सीटों के लिए दैनिक आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त सभी तिथियों में दैनिक आधार पर संस्थान स्तर पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। किसी भी हाल में पिछले दिन तैयार की गई मेरिट लिस्ट मान्य नहीं होगी । प्रवेश मिलने की स्थिति में सभी प्रकार के फंड और फीस उसी समय जमा करवानी होगी। इसके अलावा रिक्त सीटों के बारे में संबंधित संस्थान से व्यक्तिगत रूप में या दूरभाष नंबर 01892-238023 के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने बताया कि संस्थान में स्पॉट एडमिशन के दौरान एमएचए (गृह मंत्रालय) की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। स्पॉट एडमिशन में जिन-जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला है, उन्हें संस्थान में उपस्थिति के समय अपना स्वास्थ्य संबंधित प्रमाणपत्र और एंटी रैगिग प्रपत्र अपने साथ लाना होगा।

chat bot
आपका साथी