कांगड़ा जिले में 14 जून को 58 स्थानों पर लगेगा 18 से 44 वर्ष वालों को कोरोना टीका

कांगड़ा जिला में 18 से लेकर 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए सोमवार को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। टीका उन्हीं लोगों को लगेगा जिन्होंने स्लाट बुकिंग करवाई होगी। स्थानों का ब्योरा जारी कर दिया गया है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:26 PM (IST)
कांगड़ा जिले में 14 जून को 58 स्थानों पर लगेगा 18 से 44 वर्ष वालों को कोरोना टीका
कांगड़ा जिले में कल 58 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रतीकात्मक

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कांगड़ा जिला में 18 से लेकर 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए सोमवार को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। टीका उन्हीं लोगों को लगेगा, जिन्होंने स्लाट बुक करवाया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सोमवार को भवारना ब्लाक के सिविल अस्पताल भवारना, सामुदायिक स्वास्थ्य (सीएचसी) केंद्र खैरा, सीएचसी धीरा, डाडासीबा ब्लाक के सीएच डाडासीबा, सीएचसी रक्कड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ढलियारा, टैरेस, सीएच फतेहपुर, सीएच रैहन, फतेहपुर ब्लाक के पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, सीएचसी रे, गंगथ ब्लाक के सीएचसी गंगथ, सीएचसी खैरियां, एमसीएच सदवां, पीएचसी जसूर, पीएचसी बरंडा, सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लाक के सीएचसी गोपालपुर, रोटरी भवन पालमपुर, एमसीएच बनूरी, पीएचसी कंडवाड़ी, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी मनियाड़ा, इंदौरा ब्लाक के पीएचसी हगवाल, पीएचसी बडूखर, ज्वालामुखी ब्लाक के सीएच ज्वालामुखी, सीएचसी मझीण, सीएचसी हरिपुर, पीएचसी बनखंड़ी, पीएचसी दरकाटा, पीएचसी धनोट, महाकाल ब्लाक के सीएच बैजनाथ, सीएच चढिय़ार, पीएचसी महाकाल, सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुंडा, नगरोटा बगवां ब्लाक के सीएचसी बडोह, पीएचसी सुन्नी, पीएचसी सेराथाना, नगरोटा सूरियां ब्लाक के एमसीएच कोटला, पीएचसी चलवाड़ा, शाहपुर ब्लाक के आइटीआइ शाहपुर, पीएचसी चड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरिणी, पीएचसी सिहवां, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लाक के सीएच थुरल, सीएच जयङ्क्षसहपुर, तियारा ब्लाक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, पीएचसी त्रिलोकपुर, सीएचसी लंज, पीएचसी बगली, टंडन क्लब कांगड़ा में टीकाकरण किया जाएगा।

इसके अलावा राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन की खुराक की कीमत प्रत्येक वैक्सीन निर्माता की ओर से घोषित की जाएगी। अगर बाद में कोई भी परिवर्तन किया जाता है तो इसके बारे में पहले से सूचित करना होगा। निजी अस्पताल अधिकतम 150 रुपये प्रति खुराक सेवा शुल्क के रूप में ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी कोविड-19 टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया है तथा कांगड़ा जिले में अब तक 537135 खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से 363161 पहली और 86987 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी