घलौर में सर्पदंश से नाबालिग लड़की की मौत

संवाद सहयोगी ज्वालामुखी उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पंचायत घलौर के गाहलियां गांव में वीरवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 01:20 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 01:20 AM (IST)
घलौर में सर्पदंश से नाबालिग लड़की की मौत
घलौर में सर्पदंश से नाबालिग लड़की की मौत

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पंचायत घलौर के गाहलियां गांव में वीरवार को सर्पदंश से नाबालिग लड़की की मौत हो गई। मृत लड़की की पहचान 16 वर्षीय शिवानी पुत्री शुभकर्ण के रूप में हुई है। बुधवार देर रात बिस्तर पर लड़की को सांप ने डस लिया। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन शिवानी को सिविल अस्पताल देहरा ले गए, जहां उसने वीरवार सुबह दम तोड़ दिया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। शिवानी ने हाल ही में जमा दो की परीक्षा पास की थी और कालेज में एडमिशन लेनी थी। कांगड़ा जिले में तीन माह में सर्पदंश से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि उपमंडल ज्वालामुखी में यह दूसरा मामला है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने नाबालिग की मौत की पुष्टि की है।

........................

जून से अगस्त तक आते हैं सर्पदंश के मामले

सर्पदंश के ज्यादातर मामले जून से अगस्त तक सामने आते हैं। बरसात के कारण सांप अक्सर सूखी जगह की ओर रुख करते हैं। कई बार चूहों के बिलों से होते हुए सांप घरों तक पहुंच जाते हैं। कच्चे मकानों में ऐसी घटनाएं ज्यादा होती हैं। खेतों में भी सर्पदंश का ज्यादा खतरा रहता है। शिकार की तलाश में सांप खेतों में ही विचरते हैं और घास काटते समय कई बार लोग इनका शिकार हो जाते हैं।

.......................

ये बरतें सावधानी

-खेतों में लंबे जूते पहनकर जाएं।

-घरों के आसपास के क्षेत्र को साफ- सुथरा रखें।

-घास काटते समय पूरी नजर आसपास रखें।

-कोई भी आवाज या हरकत होने पर सतर्क हो जाएं।

-झाड़ीदार रास्तों से न गुजरें व रात को रोशनी में ही घर से बाहर निकलें।

- कच्चे मकानों के आसपास यह ध्यान रखें कि कहीं कोई बिल न हो और अगर हो तो उसे बंद कर दें।

................

सर्पदंश के लक्षण

-मांसपेशियां व नसें प्रभावित होती हैं।

-पीड़ित व्यक्ति को तेज दर्द होता है।

-डसने वाली जगह नीली हो जाती है।

-मसूड़ों से खून आता है या चक्कर भी आ जाता है।

chat bot
आपका साथी